फैंस बनाएंगे श्रीदेवी पर डॉक्यूमेंट्री, द‍िखेगी 13 से 53 तक की कहानी

लंबे समय तक बॉलीवुड शीर्ष अभ‍िनेत्र‍ियों में शामिल रहीं श्रीदेवी की लाइफ अब एक डॉक्यूमेंट्री में दिखेगी. ये डॉक्यूमेंट्री बेंगलुरू का उनका एक फैन क्लब बनाएगा. इसमें श्रीदेवी की 13 साल से अब तक की पूरी कहानी दिखाई जाएगी.

Advertisement
श्रीदेवी श्रीदेवी

महेन्द्र गुप्ता

  • मुंबई,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

लंबे समय तक बॉलीवुड शीर्ष अभ‍िनेत्र‍ियों में शामिल रहीं श्रीदेवी की लाइफ अब एक डॉक्यूमेंट्री में दिखेगी. ये डॉक्यूमेंट्री बेंगलुरू का उनका एक फैन क्लब बनाएगा. इसमें श्रीदेवी की 13 साल से अब तक की पूरी कहानी दिखाई जाएगी.

श्रीदेवी के बेंगलुरू बेस्ड एक फैन क्लब ने उनकी लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री बनाने का तय किया है. इस फैन क्लब के चार को-फाउंडर धन इकट्ठा कर इसका निर्माण करेंगे. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम फ‍िलहाल तय नहीं है.  ये स्टोरी पांच भागों में होगी. निर्माताओं ने श्रीदेवी के फिल्ममेकर पति बोनी कपूर से कई मुलाकातें की हैं. उनसे श्रीदेवी की पुरानी फुटेज, इंटरव्यू और उनके को स्टार के इंटरव्यू आद‍ि मांगे हैं.

Advertisement

श्रीदेवी की लिप सर्जरी ने चेहरा किया खराब, अब दिखती हैं ऐसी

 श्रीदेवी ने पहली फिल्म चार साल की उम्र में की थी. वे पिछले पचास सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं. हिन्दी के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ आदि फिल्मों में भी काम किया. पहले भाग में उनके बचपन को और दूसरे व तीसरे भाग में उनके बॉलीवुड डेब्यू व एडल्ट रोल में तमिल फिल्म करने को दिखाया जाएगा.  

 श्रीदेवी ने पिछले दिनों अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म मॉम से बॉलीवुड में वापसी की थी. श्रीदेवी सदमा, नगीना, मिस्टर इंडिया, लम्हे, खुदा गवाह आदि फिल्मों में नजर आई हैं.

रील प्रेमी ईशान खट्टर के साथ कहां डिनर करने पहुंची जाह्नवी कपूर

साल 2018 में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाहन्वी कपूर फिल्म धड़क के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस पर लोगों के दिलों में यह सवाल भी है कि क्या जाहन्वी कपूर अपनी मां श्रीदेवी की तरह बेहतरीन अदाकारा साबित हो सकेंगी.

Advertisement

हाल ही में एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब बोनी कपूर ने दिया. उन्होंने कहा कि जाहन्वी कपूर का अपना एक व्यक्तित्व है. वो कभी भी फिल्मों में अपनी मां को कॉपी करने की कोशिश नहीं करेगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि जब लोग उसे स्क्रीन पर देखेंगे तो वो यह नहीं कहेंगे कि जाहन्वी अपनी मां की तरह अदाकारी कर रही है. जाहन्वी अपनी पहली फिल्म से ही लोगों को यह जता देगी कि वो श्रीदेवी की बेटी से अलग हटकर भी कुछ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement