साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'विश्वासम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अजित एक सुपरहीरो के अवतार में दिख रहे हैं.ट्रेलर में अजित दमदार एक्शन सीन कर रहे हैं. ट्विटर पर अजित का नाम #Thala भी ट्रेंड कर रहा है. अजीत की फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. इसे 67 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.
बता दें 1 घंटे में ही ट्रेलर को देखने वालों की संख्या 1 लाख हो चुकी थीं. सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म अगले साल पोंगल पर रिलीज हो रही है. फिल्म के गाने और पोस्टर्स रिलीज के बाद इसके ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था. ये सामाजिक विषय पर आधारित है. 'विश्वासम' को शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं.
फिल्म में नयनतारा का नाम निरंजना और अजित का नाम थुकु दुरई है. नयनतारा फिल्म में अजित की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ थेनी जिले के एक गांव में शूट किया गया है. वीरम, विवेगम और वेदालम के बाद विश्वासम अजित कुमार की शिवा के साथ चौथी फिल्म है. यह अजित और नयनतारा की भी एक साथ चौथी फिल्म है.
aajtak.in