भीषण सड़क हादसे का शिकार हुईं एक्ट्रेस शर्मिला मांडरे, अस्पताल में हैं भर्ती

साउथ एक्ट्रेस शर्मिला मांडरे भीषण हादसे का शिकार हो गई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
शर्मिला मांडरे शर्मिला मांडरे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

साउथ एक्ट्रेस शर्मिला मांडरे एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं. ये हादसा आज सुबह 3 बजे के करीब वसंतनगर का बताया जा रहा है. गाड़ी में शर्मिला के साथ उनका एक दोस्त भी मौजूद था. दोनों को पास के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शर्मिला मांडरे हुई सड़क हादसा का शिकार

बता दें कि ये भीषण हादसा उस समय हुआ जब शर्मिला की गाड़ी अंडरब्रिज पर एक पिलर से जा टकराई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया है कि उन्हें गाड़ी में कोई भी नहीं मिला था. जब पुलिस ने पास के अस्पतालों में पूछताछ की तब इस बात का खुलासा हुआ कि हादसा एक्ट्रेस शर्मिला मांडरे के साथ हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने खुद इस हादसे का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच

वैसे खबरों के मुताबिक शर्मिला मांडरे के पास लॉकडाउन पास भी नहीं था. ऐसे में पुलिस इस पहलू की भी जांच करेगी कि आखिर शर्मिला मांडरे देर रात किस काम के लिए गाड़ी से निकली थीं. अभी इस समय शर्मिला और उनके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस दोनों का कोई भी बयान दर्ज नहीं कर पाई है.

कनिका कपूर ने जीती कोरोना से जंग, रिपोर्ट आई नेगेटिव

कोरोना: सफाई कर्मचारियों पर हुई पुष्पवर्षा, रवीना टंडन ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि शर्मिला मांडरे साउथ की बड़ी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया है. वो बिग बॉस कन्नड में भी बतौर कंटेस्टेंट देखी गई थीं. उन्होंने अपना फिल्मी करियर फिल्म सजनी से शुरू किया था. उसके बाद शर्मिला ने कई फिल्मों में काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement