साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अभी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अपनी शानदार एक्टिंग के लिए वह राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. बढ़िया एक्टिंग के चलते उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है. कीर्ति इडु एन्ना मायम, महंती, सरकार जैसी हिट साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अभी कीर्ति अपनी शादी की अफवाह के चलते खबरों में बनी हुई हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कीर्ति ने एक बिजनेसमैन और राजनेता से शादी कर ली है. पिंकविला के मुताबिक कीर्ति ने ऐसी सभी रिपोर्ट्स को सिर्फ अफवाह बताया है. कीर्ति ने कहा कि ऐसी खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है. कीर्ति इस साल भी कई हिट फिल्मों में नजर आएंगी. ये सभी फिल्में अभी रिलीज नहीं हुई है. कीर्ति एक सबसे बड़ी फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत के साथ होगी.
रजनीकांत के साथ नजर आएंगी कीर्थी सुरेश
कीर्ति को सुपरस्टार रजनीकांत के साथ देखने के लिए उनके फैन्स काफी उत्सुक हैं. कीर्ति और रजनीकांत फिल्म थलाइवा 168 में नजर आएंगे. इसके अलावा कीर्ति सुरेश, नितिश के साथ तेलुगू फिल्म रंग दे में नजर आएंगी. कीर्ति सुरेश की अगली फिल्म मिस इंडिया है. फिल्म को नरेंद्र नाथ ने डायरेक्ट किया है और महेश एस कोनेरू इसके प्रोड्यूर हैं. तेलुगू फिल्मों के दर्शक इसको लेकर काफी उत्सुक हैं.
भीषण सड़क हादसे का शिकार हुईं एक्ट्रेस शर्मिला मांडरे, अस्पताल में हैं भर्ती
हिमांशी खुराना के लिए कवि बने आसिम रियाज, शेयर किया रोमांटिक पोस्ट
बता दें कि कीर्ति सुरेश के पिता सुरेश कुमार और मां मेनका भी फिल्म इंडस्ट्री से हैं. कीर्ति ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था. कीर्ति ने स्क्रीन डेब्यू फिल्म पायलट (2000) से किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. वह तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
aajtak.in