दिग्गज बॉलीवुड एक्टर जगदीप का बुधवार रात उनके घर पर निधन हो गया. 81 वर्षीय जगदीप पिछले काफी वक्त से बढ़ती उम्र के चलते होने वाली दिक्कतों से काफी परेशान थे. जगदीप को ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार के लिए जाना जाता है. इसके अलावा भी उन्होंने तमाम फिल्मों में कमाल के किरदार निभाए थे.
जगदीप के निधन पर उनका वो वीडियो वायरल हो रहा है जो उनके पिछले बर्थडे पर उनके बेटे जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो के कैप्शन में जावेद जाफरी ने लिखा, "क्योंकि मेरे आदरणीय पिताजी सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो उन्होंने अपने उन सभी प्यारे फैन्स के लिए एक मैसेज भेजा है जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं."
राजकुमार राव की क्राइम ड्रामा ओमेर्टा की डिजिटल रिलीज, इस दिन प्रीमियर
करण पटेल को ऑफर हुआ था नागिन 5, इस वजह से एकता कपूर ने किया रिजेक्ट
फैन्स दे रहे सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
वीडियो में जगदीप ने अपना सूरमा भोपाली वाला डायलॉग बोला है. वाकई जगदीप हंसते हंसते आए और हंसते हंसते चले गए. उनके जाने के बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. तमाम फैन्स ट्वीट करके और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जगदीप को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
aajtak.in