अब हवा सिंह बनेंगे सूरज पंचोली, सलमान ने शेयर किया बायोपिक का फर्स्ट लुक

सूरज पंचोली अपनी नई बायोपिक को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म का नाम हवा सिंह है और सुपरस्टार सलमान खान भी इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं.

Advertisement
सूरज पंचोली सोर्स इंस्टाग्राम सूरज पंचोली सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

सलमान खान ने बॉलीवुड में कई एक्टर्स को सपोर्ट किया है जिनमें से कुछ कलाकार आज इंडस्ट्री में अच्छी खासी शोहरत हासिल कर चुके हैं वही अब भी कई ऐसे सितारे हैं जो बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इनमें से एक कलाकार सूरज पंचोली भी हैं. सलमान सूरज को शुरु से ही सपोर्ट करते आए हैं और वे एक बार फिर उनकी नई बायोपिक का समर्थन कर रहे हैं. 

Advertisement

सलमान ने सूरज पंचोली स्टारर फिल्म हवा सिंह का फर्स्ट पोस्टर लुक शेयर किया है. इस तस्वीर में सूरज पहलवान के अंदाज में दूध पीते हुए देखे जा सकते हैं. सलमान ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था - हवा से बातें करेगा सिंह... हवा सिंह बायोपिक.

बता दें कि हवा सिंह ने साल 1966 और 1970 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीते हैं. वे हेवीवेट कैटेगिरी में लगातार 11 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुके हैं. सूरज पंचोली इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. सूरज की इस फिल्म को प्रकाश नांबियार ने डायरेक्ट किया है. वही इसे सैम फर्नांडीज और कमलेश सिंह कुशवाहा प्रोड्यूस कर रहे हैं.

गौरतलब है कि आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने साल 2015 में फिल्म हीरो से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के साथ ही सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने भी अपने बॉलीवुड पारी की शुरुआत की थी. सलमान ने इस फिल्म को काफी प्रमोट भी किया था लेकिन जिया खान सुसाइड केस के बाद पब्लिक के बीच नेगेटिव पब्लिसिटी हासिल करने वाले सूरज की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था.

सूरज पंचोली को अब भी है एक अदद हिट फिल्म की तलाश

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सूरज पिछली बार फिल्म सैटेलाइट शंकर में नजर आए थे. इस फिल्म में सूरज ने एक फौजी की भूमिका निभाई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी. वही उनके साथ ही डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की पिछली फिल्म मोतीचूर चकनाचूर थी. इस फिल्म में वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं. आथिया के पिता सुनील शेट्टी ने ये भी बताया था कि मोतीचूर चकनाचूर के फ्लॉप होने पर आथिया को काफी दुख भी हुआ था वही सूरज को अपनी फिल्म हवा सिंह से अब काफी उम्मीदें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement