सलमान खान ने बॉलीवुड में कई एक्टर्स को सपोर्ट किया है जिनमें से कुछ कलाकार आज इंडस्ट्री में अच्छी खासी शोहरत हासिल कर चुके हैं वही अब भी कई ऐसे सितारे हैं जो बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इनमें से एक कलाकार सूरज पंचोली भी हैं. सलमान सूरज को शुरु से ही सपोर्ट करते आए हैं और वे एक बार फिर उनकी नई बायोपिक का समर्थन कर रहे हैं.
सलमान ने सूरज पंचोली स्टारर फिल्म हवा सिंह का फर्स्ट पोस्टर लुक शेयर किया है. इस तस्वीर में सूरज पहलवान के अंदाज में दूध पीते हुए देखे जा सकते हैं. सलमान ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था - हवा से बातें करेगा सिंह... हवा सिंह बायोपिक.
बता दें कि हवा सिंह ने साल 1966 और 1970 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीते हैं. वे हेवीवेट कैटेगिरी में लगातार 11 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुके हैं. सूरज पंचोली इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. सूरज की इस फिल्म को प्रकाश नांबियार ने डायरेक्ट किया है. वही इसे सैम फर्नांडीज और कमलेश सिंह कुशवाहा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
सूरज पंचोली को अब भी है एक अदद हिट फिल्म की तलाश
वर्कफ्रंट की बात करें तो सूरज पिछली बार फिल्म सैटेलाइट शंकर में नजर आए थे. इस फिल्म में सूरज ने एक फौजी की भूमिका निभाई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी. वही उनके साथ ही डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की पिछली फिल्म मोतीचूर चकनाचूर थी. इस फिल्म में वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं. आथिया के पिता सुनील शेट्टी ने ये भी बताया था कि मोतीचूर चकनाचूर के फ्लॉप होने पर आथिया को काफी दुख भी हुआ था वही सूरज को अपनी फिल्म हवा सिंह से अब काफी उम्मीदें हैं.
aajtak.in