एक्टर मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ फर्स्ट टाइम स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. फिल्म का टाइटल है- सूरज पे मंगल भारी. इस फिल्म में फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका में होंगी. ये एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में अभिषेक शर्मा ने कहा- 'सूरज पे मंगल भारी एक यूनिक फैमिली ड्रामा कॉमेडी है. फिल्म 90s की कहानी दिखाई जाएगी जब मोबाइल फोन और सोशल मीडिया नहीं होता था. फिल्म में शानदार एक्टर्स मनोज बाजपेयी, फातिमा सना शेख और दिलजीत दोसांझ मुख्य रोल में हैं.'
कब रिलीज होगी फिल्म?
'मुझे विश्वास है कि हम हमारी फैमिली ऑडियंस के लिए एंटरटेनिंग फिल्म बनाएंगे. मुझे जी स्टूडियोज संग जुड़कर गर्व महसूस हो रहा है. हम 6 जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जो कि मिड मार्च तक संभवत: पूरी हो जाएगी और साल के अंत तक फिल्म रिलीज हो जाएगी.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य रोल में हैं. फिल्म की कहानी ऐसे कपल पर आधारित हो जो बच्चे के लिए आईवीएफका सहारा लेते हैं. फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी. मूवी को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. स्टार कास्ट फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं.
वहीं मनोज बाजपेयी की बात करें तो वो वेब सीरीज द फैमिली मैन को लेकर बहुत चर्चा में रहे थे. मनोज बाजपेयी इस सीरीज में NIA के एक अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं.
aajtak.in