सुपर फिट होने के बाद भी गोलगप्पों को दुनिया का बेस्ट फूड मानती हैं सोनम

सोनम कपूर आहूजा ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय जंक फूड या स्ट्रीट फूड दुनिया का बेस्ट फूड है. मुझे नहीं लगता कि भारत के जंक फूड की किसी और चीज़ से तुलना की जा सकती है.

Advertisement
सोनम कपूर आहूजा सोनम कपूर आहूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

सोनम कपूर आहूजा को खाने से काफी लगाव है. हालांकि एक्टिंग प्रोफेशन में होने के चलते वे इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि वे जंक फूड से दूर रहें और वे हमेशा हेल्दी लाइफस्टायल फॉलो करती आई हैं. इसके बावजूद सोनम भारत के जंक फूड को दुनिया का सबसे बेहतरीन मानती हैं. दरअसल इंस्टाग्राम पर सोनम ने एक लाइव सवाल-जवाब का सेशन रखा था. इस सेशन के दौरान सोनम से एक फैन ने पूछा कि उनकी स्ट्रीट पर मिलने वाले गोलगप्पों को लेकर क्या राय है?

Advertisement

सोनम ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'मुझे चाट बेहद पसंद है. मुझे लगता है कि भारतीय जंक फूड या स्ट्रीट फूड दुनिया का बेस्ट फूड है. मुझे नहीं लगता कि भारत के जंक फूड की किसी और चीज़ से तुलना की जा सकती है.' सोनम कुछ समय पहले अपने पति आनंद के साथ हनीमून हॉलीडे के लिए जापान गईं थीं. वे वहां एक वेगन रेस्टोरेंट ढूंढने में कामयाब रहे थे जहां दोनों ने ब्राउन राइस का लुत्फ उठाया था.

गौरतलब है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पिछले साल शादी कर ली. इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने शादी में शिरकत की थी. एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया था कि आनंद के साथ उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई. इस दौरान उन्होंने कहा था- 'हमने मिलने से पहले लगभग 2 महीने तक फेसबुक, स्नैपचैट और फोन पर बात की थी. इससे बाद हमने लंदन में मिलने का फैसला लिया.'

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर कुछ समय पहले 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आईं थी. इस फिल्म में अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला जैसे सितारे नज़र आए थे. सोनम फिलहाल अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म का नाम दि जोया फैक्टर है. इस फिल्म में दुलकर सलमान और संजय कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म इसी साल 20 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. ये फिल्म साल 2008 में आए अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement