पहली वेडिंग एनिवर्सिरी पर पति आनंद को सरप्राइज देने वाली हैं सोनम?

सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी की पहली सालगिरह 8 मई को है. अपनी पहली मैरिज एनिवर्सिरी को लेकर सोनम ने बताया कि वह चाहती हैं कि पति आनंद अहूजा लंदन से इंडिया आ जाएं.

Advertisement
सोनम कपूर (फोटो इंस्टाग्राम) सोनम कपूर (फोटो इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी की पहली सालगिरह 8 मई को है. इन दिनों सोनम अपकमिंग फिल्म जोया फैक्टर को लेकर व्यस्त हैं. अपनी मैरिज एनिवर्सिरी को लेकर सोनम ने बताया कि वह चाहती हैं कि पति आनंद अहूजा लंदन से इंडिया आ जाएं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह पति आनंद को स्पेशल सरप्राइज देने वाली हैं इसलिए वह चाहती हैं कि आनंद लंदन से भारत आएं.

Advertisement

इन दिनों सोनम के बिजनेसमैन हसबैंड आनंद अहूजा काम के सिलसिले में लंदन में है. वहीं, सोनम अवॉर्ड शोज अटेंड कर रही हैं और और फिल्म के प्रचार करने में भी बिजी हैं. एक अवार्ड शो के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह शादी की पहली सालगिरह को कैसे सेलिब्रेट करेंगी तो उन्होंने जवाब में कहा- मैं उस दौरान अपनी फिल्म जोया फैक्टर का प्रमोशन शुरू करूंगी. और मैं चाहती हूं कि वह लंदन से आकर मुझसे मिले.

एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने आनंद के साथ पहली डेट बारे में कई बातें साझा की थी. उन्होंने बताया था कि फेसबुक, स्नैपचैट और फोन पर लगभग दो महीने तक बात करने के बाद दोनों लंदन में उनकी पहली बार मिले थे. उन्होंने बताया था- पहली डेट पर मैंने सबसे खराब स्नीकर्स पहने हुए थे जो उसने पहले कभी नहीं देखे थे. मेरे खराब स्नीकर के बावजूद उन्हें मुझसे प्यार हो गया. उस दिन हम दोनों ने खूब सारी बातें की और लंदन घूमा. मैं जान गई थी कि वही मेरे प्यार हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म जोया फैक्टर में नजर आएंगी. इसमें उनके अलावा दलकीर सलमान भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखेंगे. यह फिल्म अनुजा चौहान की बेस्ट सेलिंग नॉवेल जोया फैक्टर पर आधारित है. यह इसी साल 14 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement