कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरे देश को लॉकडाउन किए दो महीने से भी अधिक समय हो चुका है. हालांकि इसके बावजूद भारत में स्थिति गंभीर ही हुई है. इसके चलते आम लोगों के साथ ही साथ सेलेब्स लोग धीरे-धीरे सामान्य जिंदगी की तरफ कदम बढ़ाने की कोशिशें कर रहे हैं. जहां कई सेलेब्स अपने आपको फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं वही कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
सोनम कपूर की भी एक बचपन की थ्रोबैक तस्वीर ट्रेंड में है. इस तस्वीर में वे अपने कजिन्स के साथ नजर आ रही हैं. फैंस के बीच ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. कुछ समय पहले सोनम ने इस तस्वीर को शेयर किया था और कहा था कि वे अपने सभी भाईयों को काफी मिस कर रही हैं.
दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी हैं सोनम कपूर
बता दें कि सोनम कपूर कुछ समय पहले ही दिल्ली से मुंबई पहुंची हैं. वे मार्च में लंदन से दिल्ली लौटी थीं और उन्होंने पति आनंद आहूजा के साथ खुद को सेल्फ क्वारनटीन कर लिया था. लॉकडाउन से सख्ती खत्म होने के बाद उन्होंने दिल्ली से मुंबई का सफर तय किया था. मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी बहन रिया के साथ सेल्फी भी शेयर की थी.
गौरतलब है कि हाल ही में सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी. लॉकडाउन के दौरान दोनों ने घर पर ही केक तैयार किया और घर पर ही इसकी तैयारियां कीं. वीडियो कॉन्फ्रेंस पर दोनों ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया साथ ही अपने दोस्तों से बातचीत की थी. सोनम ने कुछ समय पहले अनुराग कश्यप के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी.
aajtak.in