पति आनंद आहूजा के साथ गुरुद्वारे पहुंचीं सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में अपने पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे पहुंचीं. पति-पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
आनंद आहूजा आनंद आहूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में अपने पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे पहुंचीं. पति-पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से तस्वीरें शेयर की हैं. सोनम द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह सिर पर दुपट्टा रखे हुए हैं और आनंद ने भी अपना सिर रूमाल से ढंका हुआ है. जोड़ा बहुत सुंदर लंग रहा है और इस तस्वीर को 4 घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

आनंद आहूजा ने भी एक तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की है. यह एक सेल्फी पिक्चर है जिसे सोनम ने क्लिक किया है. तस्वीर में एक तीसरा शख्स भी दोनों के साथ दिख रहा है और तीनों हंसते दिख रहे हैं. आनंद ने तस्वीर को कोई कैप्शन तो नहीं दिया है लेकिन इस जगह पर बैट्री फुल का इमोजी जरूर बनाया है.

बता दें कि सोनम और आनंद की शादी मई 2018 में हुई थी. दोनों की शादी साल की सबसे चर्चित और आलीशान शादियों में से एक थी. दोनों की शादी में बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम दिग्गज सितारे शरीक हुए थे. आनंद और सोनम पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे और लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर हाल ही में फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में काम करती नजर आई थीं. फिल्म में राजकुमार राव, अनिल कपूर और जूही चावला ने भी अहम किरदार निभाए हैं. सोनम की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही अभिषेक शर्मा की फिल्म द जोया फैक्टर में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में दुलकर सलमान लीड रोल में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement