सोनम कपूर की याद आती है तो क्या करते हैं आनंद आहूजा? सोशल मीडिया पर बताया

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा इन दिनों अपने वर्क कमिटमेंट्स में कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. दोनों ही एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिता पा रहे हैं और दोनों एक-दूसरे को कितना मिस कर रहे हैं इस बात का अंदाजा आप दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट से लगा सकते हैं.

Advertisement
सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोनम कपूर और आनंद आहूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा इन दिनों अपने वर्क कमिटमेंट्स में कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. दोनों ही एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिता पा रहे हैं और दोनों एक-दूसरे को कितना मिस कर रहे हैं इस बात का अंदाजा आप दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट से लगा सकते हैं.

बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सोनम कपूर की फिल्म I Hate Love Storys देख रहे हैं. कैप्शन में आनंद ने लिखा, "सोनम कपूर तुम्हारी याद आ रही है. अच्छी बात ये है कि जब तुम्हारी याद आती है तो मैं तुम्हें देख सकता हूं."

Advertisement

इंस्टा पर आनंद ने फिल्म का एक और सीन शेयर किया है जिसमें सोनम कपूर गुलदान में फूल लगाती नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में आनंद ने लिखा, "वो और उसके फूल." पिछले दिनों सोनम कपूर ने भी आनंद आहूजा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था, "मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही हैं, तुमसे दूर रहने पर होने वाली कमी को कुछ भी पूरा नहीं कर सकता है."

सोनम कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म द जोया फैक्टर के प्रमोशन में लगी हुई हैं. वहीं आनंद आहूजा काम के सिलसिले में बाहर हैं. सोनम, आनंद की प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों साल 2015 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए प्रेम रतन धन पायो के सेट पर मिले थे.

साल 2015 में आनंद आहूजा और सोनम कपूर की पहली मुलाकात के बाद से अब तक दोनों की जिंदगी का सफर शानदार रहा है. कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनम-आनंद ने साल 2018 में मुंबई में शादी कर ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement