सिंगापुर एयरलाइन्स की किस बात पर भड़क गईं श्रेया घोषाल? किया ऐसा ट्वीट

सिंगर श्रेया घोषाल फ्लाइट में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ले जाने की अनुमित ना देने के कारण एयरलाइन्स पर भड़की हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है.

Advertisement
श्रेया घोषाल श्रेया घोषाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल फ्लाइट में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट ले जाने की अनुमित नहीं मिलने की वजह से एक एयरलाइन्स पर भड़क गई हैं. श्रेया घोषाल ने ट्वीट कर गुस्सा भी जाहिर किया. बॉलीवुड सिंगर ने ट्वीट में लिखा, "मुझे लगता है कि @SingaporeAir नहीं चाहती की म्यूजिशियन या फिर कोई और जिसके पास कीमती उपकरण हों, वो उनकी एयरलाइन में ट्रैवल करे. खैर, धन्यवाद. सबक सीखा."

Advertisement

हालांकि श्रेया के गुस्से भरे ट्वीट के बाद एयरलाइन ने माफी भी मांग ली है. उन्होंने सिंगर के ट्वीट पर रिप्लाई किया- हैलो श्रेया, जो हुआ उसके लिए सॉरी. क्या हम आपकी परेशानी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आखिरी बार हमारे कॉलीग्स ने क्या सलाह दी? धन्यवाद.

बीते दिनों श्रेया घोषाल कपिल शर्मा संग ट्विटर टॉक को लेकर चर्चा में रही थीं. दरअसल, श्रेया ने ट्विटर पर एक पत्रकार से कहा कि वह जल्‍द ही उनके शो पर आएंगी. इस कपिल ने श्रेया से उनके शो पर आने के लिए कहा और कहा था कि वो 4 साल से उनका शो पर इंतजार कर रहे हैं. इस पर श्रेया ने कहा था कि कुछ करते हैं. आप तो जानते हैं मैं वैरागी टाइप्स हूं. तो इस पर कपिल ने मजेदार अंदाज में रिप्‍लाई किया था. उन्होंने लिखा, 'वेट, मुझे पहले तो गूगल करने दें कि recluse का मतलब क्‍या है. जब भी आप कम्‍फर्टेबल हों आइए. बेहद मजा आएगा.

Advertisement

श्रेया की बात करें तो बता दें कि उन्होंने 4 साल की उम्र से हारमोनियम पर अपनी मां के साथ संगीत सीखना शुरू कर दिया था. श्रेया घोषाल ने अपने संगीत के सफर की शुरुआत 1996 में जी टीवी के शो 'सा रे गा मा' में बतौर एक बाल कलाकार हुई थी. आज श्रेया इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement