अपने स्टाइल स्टेटमेंट के ल‍िए फेमस हैं सि‍ंगर जुबिन, एक्ट‍िंग में आजमाएंगे हाथ?

सिंगर जुबिन नौटियाल ने इंडिया टुडे ग्रुप के 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में अपनी लाइफ से जुड़े कई राज उजागर किए. उन्होंने बताया कि वो एक्टिंग में कदम रखेंगे या नहीं.

Advertisement
जुबिन नौटियाल (फोटो- विक्रम शर्मा राजवंत रावत) जुबिन नौटियाल (फोटो- विक्रम शर्मा राजवंत रावत)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

सिंगर जुबिन नौटियाल ने मध्य प्रदेश में हो रहे इंडिया टुडे ग्रुप के 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में शिरकत की. सेशन म्यूजिक नॉज नो बाउंड्रिज को जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने मोडरेट किया. यहां जुबिन ने अपने गानों से समां बांध दिया. उन्होंने 'गजब का है दिन' गाने से कार्यक्रम से शुरुआत की. इसी के साथ जुबिन ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज उजागर किए.

Advertisement

एक्टिंग में कदम रखेंगे जुबिन?

जब जुबिन से पूछा गया कि क्या वो एक्टिंग में कदम रखेंगे तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- नहीं बिल्कुल नहीं. मुझे संगीत में मुकाम बनाने में बहुत साल लगे, जहां तक मैं पहुंचा हूं वो बड़ी बात है. इससे डायवर्ट नहीं होना चाहता. मैं ग्रेट म्यूजिक, बेटर सॉन्ग बनाना चाहता हूं. और संगीत के जर‍िए सभी के दिलों पर राज करना चाहता हूं.

कैसे स्टाइल स्टेटमेंट मेंटेन करते हैं जुबिन?

अपनी हेयर स्टाइल, टैटू के ल‍िए जुबिन बहुत फेमस हैं. जब उनसे पूछा गया कि आप इसे कैसे मेंटेन करते हैं तो उन्होंने कहा- 'सच कहूं तो मैं आदिवासी लड़का हूं. जब बाल काटता नहीं हूं तो ऐसे हो जाते हैं. तो ऐसा कुछ नहीं है.'

फर्स्ट ब्रेक के बारे में बात करते हुए जुबिन ने कहा- 'मैंने जब पहला गाना गया था उस गाने का नाम था 'मेहरबानी' पर वो रिलीज हुआ दूसरे नंबर पर. मेरा पहला गाना बन गया 'एक मुलाकात हो'. उस गाने ने मेरी आवाज की मुलाकात आप सब से कराई. जब गाना गाया था तो मुझे नहीं पता था कि कैसा होगा.  जब पहली बार मुझे वो गाना सुनाया गया तो वो इतना सूफी टच में गाया गया था कि मैं अपनी आवाज उसमें इमेजिन ही नहीं कर पा रहा था. पर गाना सुनने में अच्छा लग रहा था. मैंने वो गाना गया. गाना रिलीज हुआ और वो गाना बहुत हिट रहा. बहुत प्यार मिला. लोगों को लगा कि कुछ कशिश है मेरी आवाज में. उस कशिश को मैं ढूंढ रहा हूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement