साउथ फिल्मों की इस बोल्ड एक्ट्रेस संग थी रजनीकांत के अफेयर की चर्चा

साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की डेथ एनिवर्सरी पर बता रहे हैं रजनीकांत संग कैसी थी एक्ट्रेस की बॉन्डिंग.

Advertisement
रजनीकांत-सिल्क स्मिता रजनीकांत-सिल्क स्मिता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

सिल्क स्मिता फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. साउथ फिल्मों में सक्रिय रहने वाली एक्ट्रेस अपने दौर में काफी पॉपुलर रहीं. एक समय ऐसा था कि साउथ इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी के मामले में सिल्क ने रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स को टक्कर दे दी थी. वहीं ऐसा भी माना जाता है कि रजनीकांत के साथ उनका अफेयर था. उनकी डेथ एनिवर्सरी पर बता रहे हैं रजनीकांत संग कैसी थी एक्ट्रेस की बॉन्डिंग.

Advertisement

80 के दशक में कमल हसन के साथ फिल्म में काम करके रातोरात सिल्क स्टार बनीं. एक्ट्रेस को बोल्ड इमेज के लिए जाना जाता था. कहा जाता है सिल्क ने कई बी ग्रेड मूवीज या फिर मानें तो सॉफ्ट पोर्न फिल्में की. कहा जाता है कि उस दौर में रजनीकांत और कमल हासन जैसे स्टार भी सिल्क की पॉपुलैरिटी को पचा नहीं पा रहे थे.

रजनीकांत और सिल्क ने कई फिल्मों साथ काम किया जिसमें 1983 में आई फिल्म जीत हमारी हुई, 1983 में ही आई फिल्म थंगा मगन, पायम पुली और सिवाप्पु सूर्या फेमस हैं. इन फिल्मों में इनके डांस मूव्स काफी कंट्रोवर्सियल रहे.

रिपोर्टस की मानें तो एक फैमिलीमैन होने के बावजूद भी रजनीकांत, सिल्क की तरफ झुकने लगे थे. खबरों की मानें तो दोनों का अफेयर भी था और इसी के साथ चर्चा ऐसी भी रही कि रजनीकांत सिगरेट से सिल्क की बॉडी पर दाग भी बनाते थे. खैर इन खबरों के पीछे कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं.

Advertisement

सिल्क स्मिता को शोहरत और दौलत तो खूब मिली लेकिन उन्हें अपनी जिंदगी में सूकुन के पल नहीं मिले. 23 सितंबर 1996 को सिल्क ने खुदकुशी कर ली. 2011 में आई विद्या बालन अभि‍नीत फिल्म 'डर्टी पिक्चर' सिल्क स्मि‍ता की जिंदगी पर ही बनाई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement