टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दोस्तों में शुमार किए जाते हैं. दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है और दोनों एक दूसरे का खास ख्याल भी रखते हैं. खास बात ये है कि टाइगर और श्रद्धा का बर्थ डे भी आसपास ही है. टाइगर का जन्मदिन जहां 2 मार्च को है वही श्रद्धा का जन्मदिन 3 मार्च को होता है. श्रद्धा के 33 साल हो जाने पर एक्टर ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के लिए खास परफॉर्मेंस दी.
टाइगर का चाइल्डहुड क्रश भी रह चुकी हैं श्रद्धा कपूर
वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर कुछ कलाकारों के साथ श्रद्धा के लिए बागी 3 के सॉन्ग दस बहाने पर परफॉर्म कर रहे हैं वहीं श्रद्धा टाइगर को देख हैरान नजर आईं. इसके बाद दोनों ने केक भी काटा. टाइगर इससे पहले ये भी बता चुके हैं कि उन्हें श्रद्धा पर बहुत बड़ा क्रश था लेकिन उस वक्त उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो जाकर श्रद्धा से अपने दिल की बात कह सकें. नतीजा ये हुआ कि श्रद्धा को कभी भी इस बारे में पता नहीं चला.
बता दें कि फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के प्रमोशन्स के दौरान वरुण धवन ने भी ये बात मानी थी कि कॉलेज के दिनों में उन्हें श्रद्धा पर क्रश हो गया था. बता दें कि टाइगर श्रॉफ पिछले कई दिनों से दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं और वरुण धवन काफी वक्त से नताशा दलाल के साथ रिलेशनशिप में हैं.
बात करें फिल्म बागी 3 की तो इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिली हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
aajtak.in