शाहिद कपूर बॉलीवुड में डेढ़ दशक से भी ज्यादा का समय बिता चुके हैं और इंडस्ट्री में अपना एक दर्शक वर्ग गढ़ चुके हैं. अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह के लिए शाहिद काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अपने इस कैरेक्टर के लिए कई स्तर पर ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
साल 2003 में फिल्म इश्क विश्क में कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभाकर चर्चा में आए शाहिद ने इस फिल्म में भी कॉलेज छात्र का किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि 'मैं इस किरदार को लेकर काफी डरा हुआ था. मुझे लगा कि मेरा छोटा भाई, मेरी वाइफ हैरान हो रहे होंगे और मेरे बच्चे जब बड़े होंगे तो शायद कहेंगे कि ये क्या करने की जरूरत थी पापा ? भूल गए थे कि आप 38 साल के हैं ?'
गौरतलब है कि इस फिल्म में शाहिद ने एक मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका निभाई है जो काफी गुस्सैल है और एक लड़की से बिछड़ने के बाद वो खुद को नुकसान पहुंचाने लगता है.
शाहिद ने माना कि ये उनके करियर के सबसे चैलेंजिग रोल्स में शुमार है. उन्होंने ये भी कहा कि इसलिए ये किरदार निभाना उन्हें काफी उत्साहित भी करता है. शाहिद ने कहा कि उनका ये ट्रांसफॉरमेशन फिजिकल, मेंटल और इमोशनल है. शाहिद ने कबीर सिंह के रोल के लिए 14 किलो वजन बढ़ाया है. उन्होंने इस ट्रांसफॉर्मेंशन के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म की टीम ने पहले फैसला किया था कि मैं उन हिस्सों की शूटिंग करूं जहां मुझे अनफिट दिखना था. ये किरदार एक इमोशनल फेज़ से गुजरता है. वो अपने आपको नुकसान पहुंचाता है और अपनी जरा भी कद्र नहीं करता है.
उन्होंने आगे कहा कि 'एक्टर्स को यूं तो हमेशा अच्छा दिखना होता है लेकिन मुझे इस फिल्म के लिए बेतरतीब और लापरवाह लगना है. इसलिए हमने इस रोल के लिए बाल और दाढ़ी बढ़ाने का फैसला किया था. दो ढाई महीने में मुझे अपना लुक मिल गया था और मैंने अपने ट्रेनर के साथ इस लुक के लिए प्लान भी बनाया था. वजन बढ़ाने का स्मार्ट तरीका भी होता है, जिसे हमने इस फिल्म में इस्तेमाल किया.' गौरतलब है फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह 21 जून को रिलीज़ होने जा रही है.
aajtak.in