मैं एक महिला थी जो 25 साल तक एक पुरुष के शरीर में फंसी रही: गज़ल धालीवाल

गज़ल धालीवाल ने कहा कि हमारे समुदाय को रिप्रेजेंट करने वालों की कमी है जो महत्वपूर्ण है. जब मैं यंग थी और अकेला छोड़ दिया गया था तो मुझे घुटन महसूस होती थी क्योंकि मेरे आस-पास कोई भी नहीं समझता कि मैं क्या कर रही थी.

Advertisement
गज़ल धालीवाल गज़ल धालीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

स्क्रीनप्ले राइटर गज़ल धालीवाल ने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म की स्टोरी लिखी थी. जिसमें दो लड़कियों की प्रेम कहानी को दिखाया गया था. दरअसल, गज़ल खुद भी ट्रांसवुमेन हैं. उनका कहना है कि जब तक वह कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व और सपने देखने वाले कई लोगों को प्रेरित करती हैं, वे अपनी जेंडर पहचान को लेकर संतुष्ट हैं.

Advertisement

आईएएनएस ने गज़ल से पूछा कि जब लोग आपके काम की अपेक्षा आपकी सेक्सुअलिटी को हाइलाइट करते हैं तो इससे परेशानी होती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, इस सवाल का जवाब हां या फिर नहीं हो सकता है. प्रोफेशनल दुनिया में, मैं चाहती हूं कि मैं एक ट्रांसवुमेन के बजाय अपने काम के लिए जानी जाऊं. मेरा जेंडर मेरी आइडेंटिटी नहीं हो सकती है जबकि मैं ऐसी कहानी लिख रही हूं जिसमें कोई जेंडर नहीं है.

इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय को रिप्रेजेंट करने वालों की कमी है जो महत्वपूर्ण है. जब मैं यंग थी और अकेला थी तो मुझे घुटन महसूस होती थी क्योंकि मेरे आस-पास कोई भी नहीं समझता कि मैं क्या कर रही थी. इंटरनेट पर सर्च करने पर मुझे दो ट्रांसवुमेन महिलाएं मिलीं जो अमेरिका में रहती थीं. उनके संपर्क में आकर जाना कि वहां पर मेरे जैसे कई लोग हैं और मैं अलग नहीं हूं. छोटे शहरों और गांवों में युवा लोग हमें देखते हैं क्योंकि वे हमें अपने प्रतिनिधि के रूप में देखते हैं.

Advertisement

गज़ल ने कहा, ''लिपस्टिक अंडर माय बुर्का की मैंने कहानी नहीं लिखी थी लेकिन उसके डायलॉग लिखे थे. मैंने फिल्म के फीमेल कैरेक्टर्स के साथ जुड़ाव महसूस किया क्योंकि वे पुरुष प्रधान समाज के बनाए नियमों के अंदर घुट रहे थे. मैंने भी पिछले 25 साल तक घुटन महसूस किया क्योंकि मैं एक पुरुष के शरीर में फंसी हुई एक महिला थी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement