रिलीज होते ही लीक हो गई 2 दिन में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म

दक्ष‍िण की फिल्म सरकार पहले ही विवादों का सामना कर रही है. अब फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से भी इसका कारोबार प्रभावित हो सकता है.

Advertisement
सरकार सरकार

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद दक्ष‍िण की फिल्म सरकार भी रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई. यह फिल्म पहले ही आपत्त‍िजनक सीन के कारण विवादों में है.

विजय स्टारर फिल्म सरकार को काफी लोकप्रियता मिल रही है.फिल्म ने पहले 2 दिन में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया. लेकिन ऑनलाइन लीक होने से इसका बाजार प्रभावित हो गया. फिल्म TamilRockers नाम की वेबसाइट पर थिएटर में चलने के कुछ ही घंटे बाद HD प्रिंट में आ गई.

Advertisement

विजय और निर्देशक एआर मुरुगदौस के फैन्स ने इसकी निंदा की है. उन्होंने हाई अथॉरिटी को इसकी शिकायत करते हुए वेबसाइट से लिंक हटाने को कहा. फिल्म को इस ऑनलाइन लीक से बड़ा नुकसान हो सकता है.

इस फिल्म ने 2 दिन में कमाए सौ करोड़, बाहुबली-संजू का रिकॉर्ड तोड़ा

इससे पहले पाइरेसी के लिए कुख्यात इसी वेबसाइट पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान लीक हो चुकी है. ठग्स को तीनों भाषाओं में HD क्वॉलिटी में अपलोड किया गया था. लीक से गुस्साए फैंस ने तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल Tamil Film Producers Council (TFPC) से लीक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.

बता दें कि एआर मुरूगदौस निर्देशि‍त सरकार को 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर सरकार ने पहले दिन 2.37 करोड़ और दूसरे दिन 2.32 करोड़ रुपए कमाए. 

Advertisement

Thugs of Hindostan: रिलीज होते ही इंटरनेट पर लीक हुई आमिर की फिल्म

क्या है कहानी?

ये एक बिज़नेसमैन की कहानी है, जो चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बनना चाहता है. भ्रष्टाचार और वोटिंग विवाद को लेकर बनी इस फिल्म में विजय लीड रोल में हैं और उनके साथ वरलक्ष्मी, कीर्ति सुरेश और राधा रवि का भी अहम रोल है। इस पॉलिटिकल ड्रामा को लेकर काफ़ी समय से चर्चा थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement