संजय दत्त की बेटी त्रिशाला को आई मां की याद, शेयर की ऋचा शर्मा की तस्वीर

ऋचा शर्मा और संजय दत्त की शादी साल 1987 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई थी. शादी के महज एक साल बाद ही ऋचा को कैंसर डायग्नोस हुआ था और 10 दिसंबर 1996 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋचा के बेटी त्रिशाला अभी अमेरिका में ही रहती हैं.

Advertisement
त्रिशाला दत्त त्रिशाला दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

लॉकडाउन के इस दौर में जब सारी दुनिया दरवाजों के पीछे रहने को मजबूर है, संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त खूबसूरत यादों के गलियारों में घूमने निकल गईं. संजय दत्त की बेटी इस वक्त में अपनी मां ऋचा शर्मा को याद कर रही हैं. उन्होंने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. 1988 की इस तस्वीर में ऋचा काफी खुश लग रही हैं और उनकी खुशी की वजह उन्हीं की गोद में साफ नजर आ रही है. ये वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी प्यारी बेटी त्रिशाला ही है.

Advertisement

पिछले दिनों त्रिशाला ने अपनी मां की एल्बम से एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में उनकी मां क्लासरूम में सीट पर बैठी नजर आ रही थीं. 1979 की ये तस्वीर भी फैन्स को काफी पसंद आई. ऋचा शर्मा और संजय दत्त की शादी साल 1987 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई थी. शादी के महज एक साल बाद ही ऋचा को कैंसर डायग्नोस हुआ था और 10 दिसंबर 1996 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋचा के बेटी त्रिशाला अभी अमेरिका में ही रहती हैं.

एक तरफ जहां संजय दत्त अभी भी सिनेमा जगत में सक्रिय हैं वहीं त्रिशाला में ग्लैमरस दुनिया को लेकर किसी तरह का रुझान नहीं है. त्रिशाला अमेरिका में ही रहती हैं और उनकी जिंदगी की ज्यादातर झलक उनके इंस्टाग्राम के जरिए ही मिलती है. वह अक्सर वीडियो कॉल के जरिए अपने पापा से बातें करती रहती हैं. पिछले दिनों त्रिशाला तब काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थीं जब उनके बॉयफ्रेंड की मौत हो गई थी और वह काफी ज्यादा इमोशनल थीं. वह इंस्टाग्राम पर उसके लिए पोस्ट लिखती रहती थीं.

Advertisement

कप‍िल देव के नए लुक पर बोले अनुपम- गंजो की महफ‍िल में आपका स्वागत

हॉलीवुड स्टार की गाड़ी का पीछा कर रहे थे क्रेजी फैंस, वीडियो वायरल

सात साल की उम्र में छोड़ गईं मां

संजय दत्त की पहली बेटी त्रिशाला दत्ता सिर्फ सात साल की थीं जब उनकी मां ऋचा शर्मा का निधन हो गया था. अपने मां के निधन के बाद से त्रिशाला नाना और नानी के साथ अमेरिका में रह रही हैं. ऋचा शर्मा के निधन के बाद संजय दत्त ने रेहा पिल्लई से शादी कर ली थी. हालांकि वो रिश्ता भी ज्यादा वक्त नहीं चला और वर्तमान की बात करें तो संजय मान्यता दत्त के साथ अपने दो बच्चों संग जिंदगी बिता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement