मां नरगिस की पुण्यतिथि पर संजय दत्त ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

3 मई 1981 को कैंसर से लड़ते हुए मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्प‌िटल में नरगिस का निधन हुआ था. उनके बेटे संजय दत्त ने एक इमोशनल पोस्ट के सहारे अपनी मां को याद किया है.

Advertisement
अपनी मां नरगिस के साथ संजय दत्त अपनी मां नरगिस के साथ संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

बीते दौर की मशहूर अदाकारा नरगिस की आज 39वीं डेथ एनिवर्सिरी है. इस मौके पर उनके बेटे संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी मां को याद किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें संजय दत्त और नरगिस नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर के साथ ही संजय ने एक इमोशनल कैप्शन भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, आज आपको इस दुनिया से गए 39 साल हो चुके हैं लेकिन मैं जानता हूं कि आप हमेशा मेरी तरफ रहेंगीं. काश आप मेरे पास होतीं, आज भी और हमेशा. लव यू और मैं आपको रोज मिस करता हूं मॉम.

Advertisement

बता दें कि 3 मई 1981 को कैंसर से लड़ते हुए मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्प‌िटल में नरगिस का निधन हुआ था. इसी दौरान फिल्म रॉकी से संजय दत्त ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इस फिल्म रिलीज के ऐन पहले ही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था क्योंकि उनकी मां नरगिस उनकी पहली फिल्म के प्रीमियर अटेंड करने से पहले ही चल बसी थीं.

संजय दत्त ने ऋषि कपूर के देहांत पर भी शेयर किया था पोस्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद ही कहीं ना कहीं संजय दत्त एक एडिक्ट बनते चलते गए और अपनी लाइफ में उन्होंने कई हार्ड ड्रग्स किए. संजय के पिता सुनील दत्त ने संजय की इस नशे की लत को छुड़ाने के लिए काफी मेहनत की थी. सुनील दत्त उन्हें इलाज के लिए अमरीका में एक नशा उन्मूलन केंद्र ले गए और इसके बाद संजय नशे की लत से छुटकारा पाने में कामयाब रहे थे.

Advertisement

राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में भी संजय दत्त की जिंदगी के इन सेंसेटिव पहलुओं को दिखाया गया था. हाल ही में ऋषि कपूर के कैंसर से निधन के बाद भी संजय दत्त ने एक लंबा नोट लिखकर अपनी संवेदनाएं जताई थी. संजय ने इस नोट में कहा था कि ऋषि कपूर ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है, तब भी जब वे इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement