PHOTOS: प्रेग्नेंट समीरा रेड्डी का पानी के अंदर फोटोशूट, किसी एक्ट्रेस ने पहले नहीं किया है ऐसा

समीरा रेड्डी ने अंडरवाटर फोटोशूट कराया है. इससे पहले ऐसा कभी देखने को नहीं मिला है कि प्रेग्नेंसी 9वें महीने में किसी एक्ट्रेस ने पानी के अंदर फोटोशूट कराया हो.

Advertisement
समीरा रेड़्डी समीरा रेड़्डी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी प्रेग्नेंसी फेज को खूब एन्जॉय कर रही हैं. अब समीरा ने अंडरवाटर फोटोशूट कराया है. फोटोज में समीरा ने बिकिनी पहनकर बोल्ड पोज दिए. वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. फोटोज में समीरा काफी स्टनिंग दिखीं.

समीरा के फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं समीरा के फैंस उन्हें केयरफुल रहने के लिए कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेबी को रिस्क में मत डालिए मैम. ध्यान रखिए. बता दें कि इससे पहले ऐसा कभी देखने को नहीं मिला है कि प्रेग्नेंसी 9वें महीने में किसी एक्ट्रेस ने पानी के अंदर फोटोशूट कराया हो.

Advertisement

फोटोज शेयर कर समीरा ने लिखा- "मैं अपने प्रेग्नेंसी के 9 वें महीने में बंप की सुंदरता का जश्न मनाना चाहती थी. एक ऐसे समय में जब हम सबसे कमजोर, थके हुए, डरे हुए, उत्साहित और सबसे सुंदर महसूस करते हैं. मैं इसे आप लोगों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं और मुझे पता है कि सकारात्मकता फील होगी. क्योंकि हम सभी अपने जीवन के विभिन्न फेज में यूनिक साइज में होते हैं. हमें हर स्तर पर खुद को प्यार और स्वीकार करने की आवश्यकता है. #imperfectlyperfect. @luminousdeep आप बेहद शानदार हैं और आप सुपर प्रतिभाशाली हैं! धन्यवाद."

नीचे देख सकते हैं तस्वीरें

बता दें कि समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो अपनी प्रेग्नेंसी, बॉडी शेमिंग के बारे में बात करती रहती हैं. इससे पहले बी समीरा की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जुलाई में समीरा अपने बच्चे जन्म देंगी. समीरा को एक बेटा भी है. समीरा के बेबी शावर की फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाई थीं. बेबी शावर में समीरा ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई थी. वर्क फ्रंट पर, फिलहाल उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement