समीर शर्मा के निधन से सदमे में सितारे, सोशल मीडिया पर जताया शोक

इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन ने समीर शर्मा के बारे में लिखा है कि ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे. वरुण ने समीर की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है. वरुण धवन के अलावा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इंस्टाग्राम पर समीर के निधन के बारे में लिखा.

Advertisement
 समीर शर्मा समीर शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

'कहानी घर-घर की' फेम टीवी एक्टर समीर शर्मा ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मलाड पुलिस ने मामले में ADR दर्ज की है. एक्टर की मौत की खबर सुनकर पूरी टीवी इंडस्ट्री सकते में है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सेलेब्स शोक व्यक्त कर रहे हैं. रिया सेन, मानसी पारेख, स्वेता रोहिरा और अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन ने समीर शर्मा के बारे में लिखा है कि ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे. वरुण ने समीर की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है. वरुण धवन के अलावा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इंस्टाग्राम पर समीर के निधन के बारे में लिखा. उन्होंने समीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.

ट्विटर पर रिया सेन ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, "एक और दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान. समीर वर्मा के परिवार को मेरी सांत्वनाएं." एक्ट्रेस मानसी पारेख ने भी इस बारे में ट्वीट किया और लिखा, "रेस्ट इन पीस समीर शर्मा... सिर्फ तुम ही जानते होगे कि तुम्हारे पास अपनी जान लेने की क्या वजह थी. मैंने तुम्हारे साथ टीवी शो फोर की शूटिंग करते हुए बहुत मजेदार साल बिताया है."

एक्ट्रेस श्वेता रोहिरा ने लिखा, "ईश्वर समीर शर्मा की रूह को सुकून बक्शे. तुम्हारी बहुत याद आएगी. तुम्हारे करीबियों को इस नुकसान से उबरने के लिए प्रार्थनाएं. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हुआ. तनाव और आत्महत्याओं का क्रम समाज में तेजी से बढ़ रहा है. शायद हम सभी को इस बारे में बहुत गंभीरता से सोचने की जरूरत है. सिर्फ सोचने की नहीं एक्शन लेने की भी."

Advertisement

समीर के शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली पूजा जोशी ने कहा, "मैं बहुत शॉक्ड हूं इस खबर के बाद. मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि वो कुछ ऐसा कर सकता है. जब मैंने ये खबर सुनी तो मेरे हाथ पैर ठंडे हो गए और फिर मुझे लगा कि ये फेक न्यूज है क्योंकि पहले भी उनकी मौत की फर्जी खबरें आ चुकी हैं. मुझे याद है कि मेरी बहन ने मुझसे पूछा कि ये बंदा मर गया क्या? और मैंने कहा कि नहीं वो जिंदा है और हमारे शो के लिए काम करता है."

पटना पुलिस मुंबई में कैसे जांच करे, अधिकारी क्वरानटीन होने के डर से छुपे: DGP

अफसर को क्वारंटीन करने पर मुंबई पुलिस-महाराष्ट्र सरकार को SC की फटकार

दो-तीन दिन पहले किया होगा सुसाइड

बता दें कि पुलिस के मुताबिक एक्टर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले की होगी. क्योंकि जब पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी. मलाड पुलिस के अनुसार, समीर ने इसी साल फरवरी में ये अपार्टमेंट किराए पर लिया था. बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement