Fathers Day: सलमान खान ने पिता सलीम खान को किया विश, कहा-आपके जैसा कोई नहीं

सलमान खान अपने पिता सलीम खान के काफी करीब हैं. फिल्मों के चयन से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सलमान पिता की हमेशा सलाह लेते हैं. फादर्स डे के मौके पर सलमान ने सोशल मीडिया पर पिता को विश किया.

Advertisement
सलीम खान, अरबाज खान, सलमान खान, सोहेल खान सलीम खान, अरबाज खान, सलमान खान, सोहेल खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

सलमान खान अपने पिता सलीम खान के काफी करीब हैं. फिल्मों के चयन से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सलमान पिता की हमेशा सलाह लेते हैं. फादर्स डे के मौके पर सलमान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए विश किया. इस तस्वीर में अरबाज खान और सोहेल खान भी नजर आ रहे हैं. सलमान ने कैप्शन में लिखा, "Happy Father's Day, Daddy."  इसके अलावा उन्होंने पिता के साथ एक सेल्फी फोटो ट्विटर पर शेयर करते लिखा, ''डैड आपके जैसा कोई नहीं है. हैपी फादर्स डे हर दिन, हर पल, हर सास जो मैं लेता हूं.'' हाल ही में सलमान ने कहा था कि वह पिता की उम्र में उनकी तरह की दिखना चाहते हैं.

Advertisement

सलीम खान इन दिनों बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं लेकिन वह सलमान की फिल्मों को लेकर किसी न किसी रूप से एक्टिव रहते हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने भारत फिल्म को बिना किसी कट के सर्टिफिकेट जारी कर दिया था. इसके बावजूद सलीम ने यह सुझाव दिया कि फिल्म बहुत लंबी है और इसमें 25 कट लगाने की जरूरत है. इस सुझाव पर अमल किया गया और फिल्म की अवधि को कम किया गया.

बता दें कि सलमान खान की भारत फिल्म अभी तक 182 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यह रिलीज के साथ ही सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई है. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी ने काम किया है. यह कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक है. फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को भी दिखाया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement