भतीजे को सलमान खान ने यूनीक अंदाज में किया बर्थडे विश, वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान के छोटे बेटे योहान का आज जन्मदिन है. बीती रात योहान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. पार्टी में खान परिवार के अलावा बी-टाउन और टीवी वर्ल्ड के सितारे भी नजर आए.

Advertisement
सलमान खान अपने भतीजे योहान के साथ सलमान खान अपने भतीजे योहान के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान के छोटे बेटे योहान का आज जन्मदिन है. बीती रात योहान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. पार्टी में खान परिवार के अलावा बी-टाउन और टीवी वर्ल्ड के सितारे भी नजर आए. सलमान ने भतीजे योहान को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. दरअसल, सलमान ने बीती रात हुई बर्थडे पार्टी का एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोहेल खान और सलमान खान योहान संग मस्ती कर रहे हैं.

Advertisement

स्लो मोशन में बने इस वीडियो में योहान बीन बैग पर बैठे हैं. तभी पीछे से सोहेल खान उछलकर बीन बैग में बैठते हैं और योहान उछलकर सलमान खान की गोद में आ जाते हैं. इसके बाद सलमान खान- सोहेल खान समेत वहां मौजूद सभी बच्चे हंसने लगते हैं.

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- Happy bday Yohan... dad’s got ur back and I got ur front .... but don’t fly too high. 3 घंटे में इस वीडियो को 2,227,669 व्यूज मिल चुके हैं. शेयर किए गए वीडियो में अरबाज खान ने लिखा- हैप्पी बर्थडे योहान. पापा और चाचू के साथ योहान का ये वीडियो बेहद क्यूट है.

दूसरी तरफ, सलमान खान इन दिनों भारत की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. रिलीज के 12 दिन बाद भी भारत 200 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 184.16 करोड़ की कमाई की है. भारत 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. इसने पहले दिन 42 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement