सलमान की बहन ने ससुर जी के लिए बनाया केक, आयुष बोले- डाइट पर रहना मुश्किल

आयुष ने लिखा- अर्पिता शर्मा हम सभी को अपने हिडेन टैलेंट से सरप्राइज कर रही है. हम सभी को कोर्न फ्लेक चिकन से लेकर मशरूम पास्ता तक और मिन्स्ड बेसिल चिकन से लेकर लसंगा तक तमाम कमाल के खाने का लुत्फ उठाने का मौका मिल रहा है.

Advertisement
अर्पिता शर्मा अर्पिता शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा ने अपने ससुर जी के बर्थडे पर उनके और अपने पति आयुष शर्मा के लिए खास केक बनाया. अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने इस केक की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस चॉकलेट केक की तस्वीर शेयर करते हुए आयुष शर्मा ने लिखा, 'लॉकडाउन हम सभी के लिए सीखने का मौका रहा है.'

Advertisement

आयुष ने लिखा, 'अर्पिता शर्मा हम सभी को अपने हिडेन टैलेंट से सरप्राइज कर रही है. हम सभी को कोर्न फ्लेक चिकन से लेकर मशरूम पास्ता तक और मिन्स्ड बासिल चिकन से लेकर लासन्या तक तमाम कमाल के खाने का लुत्फ उठाने का मौका मिल रहा है. कल अर्पिता ने मेरे पिता के लिए ये खूबसूरत केक बनाकर हम सभी को चौंका दिया.'

आयुष ने लिखा, "थैंक यू सो मच लव. प्लीज मेरे बढ़े हुए फैट के लिए मेरी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया जाए. डाइट पर रहना बहुत मुश्किल होता जा रहा है." आयुष शर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की बात करें तो एक तस्वीर में अर्पिता हाथ में केक लिए उसे कैमरा की तरफ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं जबकि दूसरी तस्वीर में खूबसूरत चॉकलेट केक नजर आ रहा है.

Advertisement

ब्रीद का ट्रेलर रिलीज: बेटी की तलाश में पि‍ता,क्या दमदार होगी सीरीज?

घर पर बैठकर हो गए हैं बोर तो देखें ये फिल्म, दीपिका पादुकोण ने क‍िया सजेस्ट

जल्द आएंगे क्वाथा में नजर

आयुष शर्मा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को फैन्स ने खूब लाइक और शेयर किया है. आयुष शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म क्वाथा में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म में आयुष एक आर्मी अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है लेकिन लॉकडाउन में मनोरंजन जगत से जुड़ा तमाम काम ठंडे बस्ते में चला गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement