इन दिनों एक्टर सलमान खान अपने शो बिग बॉस को लेकर काफी व्यस्त हैं. लेकिन इसके बावजूद सलमान बी-टाउन में हो रही घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं. हाल ही अमिताभ बच्चन के घर हुई दिवाली पार्टी में शाहरुख खान की जांबाजी को सलमान ने सोशल मीडिया पर सराहा है.
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान स्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का एक सीन शेयर किया है. इसमें शाहरुख के कपड़ों में आग लग जाती है. कपड़ों में आग लगने के बावजूद शाहरुख बेफिक्र नजर आते हैं और वहां से चलते बनते हैं. वीडियो में सलमान ने बैकग्रांउड आवाज दी है, 'हीरो वो होता है जो आग में कूद के, बुझा के, बचाते हैं.' .
जब ऐश्वर्या राय की मैनेजर के लहंगे में लग गई थी आग-
दरअसल, अमिताभ बच्चन के घर दिवाली पार्टी में ऐश्वर्या राय की मैनेजर अर्चना सदानंद के साथ एक अप्रिय घटना हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना के लहंगे में आग लग गई थी. आग को बुझाने शाहरुख आगे आए थे. एक सूत्र के मुताबिक, अर्चना के लहंगे में आग लगता देख शाहरुख तुरंत उनकी ओर भागे और अपनी जैकेट की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की. ऐसा करने के दौरान शाहरुख खुद भी मामूली रूप से जल गए थे.
इन फिल्मों में साथ आ चुके हैं सलमान-शाहरुख-
सलमान खान और शाहरुख खान ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों ने करन-अर्जुन, दुश्मन दुनिया का, कुछ-कुछ होता है, हम तुम्हारे हैं सनम, हर दिल जो प्यार करेगा में साथ काम किया है. कई अवॉर्ड शोज में भी दोनों एक साथ होस्टिंग करते नजर आ चुके हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपने शो बिग बॉस को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. शो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा सलमान खान की फिल्म दबंग 3 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
aajtak.in