तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर स्टारर सांड की आंख क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों को पसंद आई. लेकिन पॉजीटिव रिव्यू के बाद भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास फायदा होता नहीं दिख रहा है. रिलीज के दूसरे हफ्ते भी फिल्म की कमाई उम्मीद से कम है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सांड की आंख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया है. उन्होंने बताया कि दसवें दिन रविवार को फिल्म ने 2.32 करोड़ की कमाई की है. हालांकि रविवार का यह आंकड़ा फिल्म के अन्य दिन के बिजनेस से बेहतर है, मगर बावजूद इसके फिल्म का टोटल कलेक्शन औसत ही है. फिल्म के दसवें दिन की कमाई को मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 17.17 करोड़ हो गया है.
वर्ड ऑफ माउथ का नहीं मिला फायदा-
इससे पहले तरण ने फिल्म के नौ दिन के कलेक्शन शेयर किए थे. 25 अक्टूबर यानी पिछले शुक्रवार को रिलीज सांड की आंख ने पहले दिन 48 लाख, शनिवार को 1.08 करोड़, रविवार को 91 लाख, सोमवार को 3.19 करोड़, मंगलवार को 2.85 करोड़, बुधवार को 1.63 करोड़, गुरुवार को 1.54 करोड़ का कारोबार किया था. दूसरे हफ्ते शुक्रवार को फिल्म ने 1.28 करोड़, शनिवार को 1.89 करोड़ और रविवार को 2.32 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.मालूम हो सिद्धार्थ आनंद निर्देशित सांड की आंख के साथ 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 और राजकुमार राव की मेड इन चाइना भी रिलीज हुई थी. इस वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी हद तक प्रभावित रहा.
aajtak.in