एक्टर रुसलान मुमताज ने 2009 में आई फिल्म तेरे संग से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. दरअसल इस फिल्म के बोल्ड सब्जेक्ट में एक टीनएज कपल के अफेयर को दिखाया गया. जिसमें 15 साल की उम्र में लड़की प्रेग्नेंट हो जाती है. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. रुसलान फेमस एक्ट्रेस अंजना मुमताज के बेटे हैं. आज 2 अगस्त को रुसलान के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातों को...
रुसलान का फिल्मी करियर बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 2007 में MP3 मेरा पहला पहला प्यार है से एक्टिंग डेब्यू किया था. बाद में तेरे संग, जाने कहां से आई है, अलर्ट, डेंजरस इश्क, आई डोंट लव यू, मस्तांग मामा, रोमियो इडियट देसी जूलियट, खेल तो अब शुरू होगा में काम किया. हालांकि उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कब रिलीज हुईं इसका पता ही नहीं चला.
रुसलान ने सीरियल 'कहता है दिल जी ले जरा' से टेलीविजन में कदम रखा था. लेकिन उन्हें बालिका वधू से पहचान मिली. इसमें उनके एनआरआई क्रिश के रोल को दर्शकों ने सराहा.
रुसलान की शादी निराली से हुई है. दोनों श्यामक डावर के डांस क्लास में मिल थे. रुसलान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स से उनके फिटनेस कंसर्न का अंदाजा लगाया जा सकता है. रुसलान टेलीविजन के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिव हैं. जल्द ही वे जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे.
aajtak.in