आरके स्टूडियो के बाद अब कमालिस्तान स्टूडियो होगा जमीदोज, कॉमर्शियल प्रॉपर्टी बनाने की तैयारी

कमालिस्तान स्टूडियो की स्थापना 1958 में कमाल अमरोही ने की थी. इस स्टूडियो में महल (1949), पाकीजा (1972) और रजिया सुल्तान जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ.

Advertisement
फिल्म पाकीजा का एक सीन फिल्म पाकीजा का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

71 साल पुराने आरके स्टूडियो के बिकने के बाद अब मुंबई में एक और ऐतिहासिक फिल्म स्टूडियो कॉमर्शियल प्रॉपर्टी में तब्दील होने जा रहा है. तकरीबन 60 साल पुराना कमाल अमरोही स्टूडियो जिसे "कमालिस्तान स्टूडियो" के नाम से भी जाना जाता है, जल्द ही कॉमर्शियल प्रॉपर्टी में तब्दील हो जाएगा. कमाल स्टूडियो में हिंदी की कई क्लासिक फिल्मों का निर्माण किया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 15 एकड़ में फैली इस जमीन पर जल्द ही देश का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस तैयार किया जाएगा. इसे तोड़ कर पूरी तरह से यहां नया कंस्ट्रक्शन होगा. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डीबी रियलिटी और बेंगलुरु स्थित RMZ कॉर्पोरेशन ने मिलकर इस जमीन को नए सिरे से डेवलप करने का फैसला किया है. पूर्वी उपनगरीय मुंबई क्षेत्र में स्थित यह दूसरा ऐतिहासिक फिल्म स्टूडियो है जिसे बेचा जा रहा है. इससे पहले आरके स्टूडियो बेच दिया गया. कमालिस्तान स्टूडियो की जगह जिस विशाल कॉर्पोरेट ऑफिस का निर्माण किया जाएगा उसका नाम एस्पायर रखा जाएगा.

स्टूडियो की स्थापना?

कमालिस्तान स्टूडियो की स्थापना साल 1958 में कमाल अमरोही ने की थी. इस स्टूडियो में महल (1949), पाकीजा (1972) और रजिया सुल्तान जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ, जिन्हें आगे चलकर हिंदी सिनेमा की क्लासिक में शुमार किया गया. इस स्टूडियो में अमर अकबर एंथनी और कालिया जैसी फिल्में भी शूट हुई हैं.

Advertisement

आरके स्टूडियो को गोदरेज ने खरीदा

बता दें कि चेंबूर स्थित आरके स्टूडियो को भी रियलिटी क्षेत्र के दिग्गज मालिक गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने खरीद लिया है. जीपीएल ने चेंबूर में आरके स्टूडियोज का 2.20 एकड़ क्षेत्र खरीदा है.

आरके स्टूडियोज की स्थापना 1948 में की गई थी. कपूर खानदान से आरके स्टूडियो खरीदने वाले जीपीएल ने अब यहां 350,000 वर्ग फीट में अत्याधुनिक आवासीय परिसर और एक लग्जरी रिटेल केंद्र बनाने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement