बचपन में शरारती नंबर 1 थे रणवीर, वायरल हो रही ड्रेकूला दांत वाली फोटो

रणवीर सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक और एंटरटेनिंग एक्टर की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले रणवीर अक्सर ही फैन्स के साथ अपने इंटरेस्टिंग फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब रणवीर ने अपने बचपन का एक बहुत ही क्यूट फोटो शेयर किया है, जो फैन्स को अपना दीवाना बनाने पर मजबूर कर रहा है.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

रणवीर सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक और एंटरटेनिंग एक्टर की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले रणवीर अक्सर ही फैन्स के साथ अपने इंटरेस्टिंग फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब रणवीर ने अपने बचपन का एक बहुत ही क्यूट फोटो शेयर किया है, जो फैन्स को अपना दीवाना बनाने पर मजबूर कर रहा है.

Advertisement

रणवीर सिंह अपने बचपन के थ्रोबैक फोटो में ड्रेकूला दांत लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. रणवीर के एक्सप्रेशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी को डराने की कोशिश कर रहे हैं. ड्रेकूला वाले दांत और डराने वाले एक्स्प्रेशन्स होने के बावजूद भी रणवीर की फोटो डरावनी से ज्यादा अडोरेबल है. रणवीर की इस थ्रोबैक फोटो से साफ जाहिर है कि बॉलीवुड के एनर्जेटिक किंग रणवीर सिंह बचपन में भी बेहद शरारती थे.

बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय (Gully Boy) को ऑस्कर 2020 में एंट्री मिल गई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. भारत की ओर से फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजा गया है. गली बॉय को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर रणवीर कपूर इन दिनों कपिल देव के जीवन पर बेस्ड फिल्म 83 में काम कर रहे हैं. फिल्म मे रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. शादी के बाद रणवीर और दीपिका की साथ में यह पहली फिल्म होगी. फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement