रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा शुक्रवार को रिलीज हो गई. ये तेलुगु फिल्म टेम्पर की ऑफिशियल रीमेक है. रोहित शेट्टी की ये फिल्म शाहरुख खान की जीरो के सामने चुनौती पैदा कर सकती है. एक्सपर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन 25 करोड़ रुपए कमा सकती है. दूसरे दिन का कारोबार 20 से 25 करोड़ रह सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 3-4 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हाे सकती है.
बॉलीवुड हंगामा ने वीकेंड में फिल्म के 75 से 80 करोड़ तक की कमाई का अनुमान लगाया है. आक्रामक प्रचार, एडवांस बुकिंग से कलेक्शन में इजाफा स्वाभाविक है. इसे करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म यूएई में रिलीज हो गई है और वहां के क्रिटिक्स ने फिल्म में रणवीर का किरदार दमदार बताया है.
एक इंटरव्यू के दौरान रोहित ने कहा कि सिंबा फिल्म में रणवीर के अलावा कोई दूसरा अभिनेता काम नहीं कर सकता था. उधर रणवीर ने भी बातों के दौरान कहा, "यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है. सिंबा में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे रायपुर सिंबा के प्रचार के साथ-साथ मौज-मस्ती करने आए हैं."
Simmba की स्पेशल स्क्रीनिंग में फैमिली संग पहुंचीं दीपिका, Photos
बता दें कि फिल्म निर्देशक रोहित और बाकी स्टार कास्ट इसे प्रमोट करने के लिए हाल ही में रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी पहुंची थी. शो पर सभी ने जमकर मस्ती की और सलमान खान के साथ गेम्स खेले. सिंबा तमिल फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक है और यह रणवीर सिंह की ड्रीम फिल्म है. रणवीर खुद यह बात कह चुके हैं कि वह अरसे से रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाहते थे.
aajtak.in