बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक, महिलाएं अपना मीटू मूवमेंट साझा कर रही हैं. तनुश्री दत्ता द्वारा शुरू हुई इस मुहिम ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है. अब फिल्म रंगीला राजा की एक्ट्रेस अनुपमा अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के एक शख्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
अनुपमा ने कहा- मैं मुंबई में नई-नई थी. मैं एक शख्स से मिली जिसने कहा कि तुम्हें ऐसे या वैसे ये सब करना ही पड़ेगा. मैं उसका नाम नहीं बताना चाहूंगी. मैं उसकी नीयत समझ गई थी मगर मैंने इसके बावजूद उससे इसका मतलब पूछा. शख्स ने जवाब में कहा- तुम्हें पता है मैं क्या कह रहा हूं. मैंने उससे कहा कि पुलिस स्टेशन पास ही है. शुक्र है कि बात आगे नहीं बढ़ी और मैंने फिल्म में काम नहीं किया.
गोविंदा ने पहली कमाई से मां के लिए खरीदी थी साड़ी, किस बात का है गम
अनुपमा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ फिल्म रंगीला राजा में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन पहलाज निहलानी कर रहे हैं. फिल्म में शक्ति कपूर भी काम करते दिखेंगे. रंगीला राजा में गोविंदा रेट्रो लुक में नजर आएंगे.
मीटू की बात करें तो इसमें कई सारी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. CINTAA और IFTDA जैसी संस्थानें भी इसे गंभीरता से ले रही हैं और एक बेहतर सोसाइटी को विकसित करने की कोशिश में लगी हैं.
#मीटू: साकिब बोले- 21 साल की उम्र में हुआ था मेरा यौन उत्पीड़न
तनुश्री दत्ता के अलावा सोना महापात्रा, विनता नंदा, सलोनी चोपड़ा, प्रियंका बोस, अहाना कुमरा, मंदाना करीमी पीड़ितों की लिस्ट में शामिल हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटी की बात करें तो नाना पाटेकर, आलोक नाथ, अनु मलिक, कैलाश खेर, साजिद खान और विकास बहल आरोपों के घेरे में आ चुके हैं.
पुनीत उपाध्याय