बेस्ट एक्टर्स नहीं हैं आलिया-रणबीर, राइटर ने ट्वीट कर दिया आर.बाल्कि को जवाब

नेपोटिज्म पर डायरेक्टर आर बाल्कि ने एक इंटरव्यू में कहा- सवाल ये है कि क्या उनके (स्टार किड्स) पास एक बड़ा और भेदभाव भरा एडवांटेज है? हां, वहां फायदे नुकसान दोनों हैं.

Advertisement
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

फिल्म एडिटर और लेखक अपूर्व असरानी ने डायरेक्टर आर बाल्की के नेपोटिज्म पर दिए बयान का करारा जवाब दिया है. आर बाल्की का बयान ऐसे वक्त में आया है जब बॉलीवुड में भेदभाव को लेकर बहस काफी गर्म है.

नेपोटिज्म पर आर बाल्कि ने एक इंटरव्यू में कहा, "सवाल ये है कि क्या उनके (स्टार किड्स) पास एक बड़ा और भेदभाव भरा एडवांटेज है? हां, वहां फायदे नुकसान दोनों हैं. लेकिन मैं एक बहुत साधारण सा सवाल पूछता हूं. मुझे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से बेहतर एक कलाकार ढूंढ कर दिखाइए, और फिर हम बहस करेंगे."

Advertisement

उन्होंने कहा, "...ये उन चंद एक्टर्स के साथ अन्याय है जो शायद सबसे बेहतरीन कलाकार हैं." इन बातों के जवाब में ट्विटर पर अपू्र्व ने लिखा, "मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, प्रिंयका चोपड़ा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा. अगर हम फिल्म फैमिलीज के आगे बढ़कर देखें तो ऐसे बहुत से नाम मिल जाएंगे."

बिग बॉस पर कोरोना का असर, बीमार पड़े तो होना पड़ेगा शो से बाहर

रात अकेली ट्रेलर रिलीज: क्या मर्डर मिस्ट्री सुलझा सकेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

गार्निश की तरह इस्तेमाल होते हैं टैलेंटेड कलाकार

उन्होंने लिखा, "मुझे रणबीर और आलिया पसंद हैं लेकिन प्लीज वो इकलौते अच्छे कलाकार नहीं हैं. कुछ फिल्ममेकर्स और पत्रकारों को स्टार्स से इतना लगाव है कि वो बस मशहूर नामों के इर्द गिर्द ही सोच पाते हैं." अपूर्व ने लिखा, "...टैलेंटेड कलाकारों को ऐसे इस्तेमाल किया जाता है जैसे खाने के ऊपर गार्निशिंग की जाती है. ताकि जो औसत दर्जे के कलाकार हैं उन्हें बेहतर दिखाया जा सके लेकिन वो कभी भी खुद उन औसत दर्जे के कलाकारों से बढ़कर न दिख पाएं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement