बिना जिम माधवन ने ऐसे घटाया अपना वजन

माधवन ने अपनी आने वाली तमिल फिल्म 'विक्रम वेदा' के लिए काफी वजन कम किया है और खास बात यह है कि ऐसा उन्होंने बिना जिम में पसीना बहाए किया है.

Advertisement
आर माधवन आर माधवन

IANS

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

एक्टर आर. माधवन ने अपनी आने वाली तमिल फिल्म 'विक्रम वेदा' के लिए काफी वजन कम किया है और उन्हें नए लुक में देखा जा रहा है. माधवन ने कहा कि उन्होंने बिना जिम में पसीना बहाए और कड़ी मेहनत के ऐसा लुक पाया है. उन्होंने बस अपने खास डाइट का पालन किया.

एक्टर आर माधवन का बेटा चला बॉक्सर बनने

Advertisement

'विक्रम वेदा' में माधवन को पुलिल विभाग के एक एंकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में देखा जाएगा.

माधवन ने अपने एक बयान में कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैंने बिना जिम में पसीना बहाए और कड़ी मेहनत के ऐसा लुक पाया है. मैंने बस अपनी खास डाइट का पालन किया और इससे मुझे ऐसा शानदार परिणाम मिला. मैं शाम छह बजे के बाद कुछ नहीं खाता और दो वक्त के भोजन के बीच पांच घंटे का अंतर रखता हूं.'

अवॉर्ड्स से कोई फायदा नहीं मिलता: आर माधवन

पुष्कर-गायित्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'विक्रम वेदा' अपराध पर आधारित एक रोमांचक फिल्म है, जिसमें विजय सेतुपाथी, काथिर, जॉन विजय और अन्य कलाकार भी हैं.

पिछली बार बॉलीवुड में माधवन को 'साला खडूस' फिल्म में देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement