नई जनरेशन के डायरेक्टर हैं पुनीत मल्होत्रा, नहीं चखा सफलता का स्वाद

10 मई को रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा को काफी उम्मीदे हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से एक्टिव हैं लेकिन अभी तक सफलता का स्वाद नहीं चख पाए हैं. आज उनका जन्मदिन है.

Advertisement
पुनीत मल्होत्रा पुनीत मल्होत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

10 मई को रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा को काफी उम्मीदे हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से एक्टिव हैं लेकिन अभी तक सफलता का स्वाद नहीं चख पाए हैं. आज उनका जन्मदिन है. पुनीत का जन्म 13 मई, 1982 को मुंबई में हुआ था. वे एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. वे डायरेक्टर के अलावा, स्क्रीन राइटर, मॉडल, एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ खास बातें.

Advertisement

-पुनीत ने अपना करियर कभी खुशी कभी गम फिल्म से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था. वो लगभग एक दशक तक धर्मा प्रोडक्शन के साथ जुड़े हैं.

-इसके बाद उन्होंने कल हो ना हो और दोस्ताना जैसी फिल्म को असिस्ट किया. दोनों फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस भी अच्छा हुआ.

-इस दौरान लगभग 8 साल तक पुनीत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते रहे. करण जौहर ने 2010 में आई हेट लव स्टोरी फिल्म को डायरेक्ट करने का मौका दिया. फिल्म ने औसत बिजनेस किया. इसके अलावा क्रिटिक्स को इसका डायरेक्शन और स्क्रिप्ट पसंद नहीं आया.

-तीन साल बाद पुनीत ने धर्मा प्रोडक्शन में एक और फिल्म का निर्देशन किया जिसका नाम था गोरी तेरे प्यार में. इसमें इमरान खान और करीना कपूर ने मुख्य रोल निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.

Advertisement

-पुनीत मल्होत्रा एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने 2009 में एक शॉर्ट फिल्म Unnoticed Love  में एक्टर के रूप में काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement