बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जीवन के अनुभवों, कहानियों और किस्सों पर आधारित उनका संस्मरण इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. यह किताब फैन्स के लिए प्रियंका को और ज्यादा करीब से जानने का मौका होगी. प्रियंका ने अपने इस संस्मरण का नाम 'Unfinished' (अधूरा) रखा है.
एक चैट शो के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने इस संस्मरण का नाम Unfinished क्यों रखा. प्रियंका ने कहा, "मैं अपनी जिंदगी के साथ बहुत कुछ करना चाहती हूं. क्योंकि मैंने अभी इसे पूरा नहीं लिखा है इसलिए यह लगातार अधूरी बनी हुई है." प्रियंका की किताब के नाम के पीछे की कहानी भी जाहिर तौर पर मजेदार है.
इसी चैट शो के दौरान प्रियंका ने बताया, "मैं अपनी जिंदगी में हमेशा से एक बहुत ज्यादा प्राइवेट इंसान रही हूं. मैंने अपने करियर के दौरान सच में कभी अपनी जिंदगी के निजी पहलू और भावनाओं को साझा नहीं किया है. पिछले 2-3 साल से मैं खुद को एक महिला और एक इंसान के तौर पर ज्यादा महसूस कर पाई हूं."
प्रियंका ने कहा कि वह बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. इसलिए उन्हें लगा कि यह सबसे सही समय है चीजों को करने का इससे पहले कि उनका दिमाग दोबारा से बदल जाए. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आने वाली थीं लेकिन उन्होंने शादी के चलते इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया.
aajtak.in