Priyanka wedding Photo: अब इस पर‍िवार का ह‍िस्सा बने प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस अपने खुद के कॉमेडी किरदारों के साथ 'द सिम्पसन्स' परिवार का हिस्सा बन गए. लंदन में अपने परिवार के साथ क्रिसमस पार्टी मना रहीं प्रियंका ने मंगलवार को आर्ट‍िस्ट स्टीफनो मोंडा और रिनो रूसो द्वारा प्रस्तुत 'द सिम्पसन्स' को साझा किया.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस photo- इंस्टाग्राम प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस photo- इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके गायक पति निक जोनस अपने खुद के कॉमेडी किरदारों के साथ 'द सिम्पसन्स' परिवार का हिस्सा बन गए. लंदन में अपने परिवार के साथ क्रिसमस पार्टी मना रहीं प्रियंका ने मंगलवार को आर्ट‍िस्ट स्टीफनो मोंडा और रिनो रूसो द्वारा प्रस्तुत 'द सिम्पसन्स' को साझा किया.

'द सिम्पसन्स' तस्वीरों में से एक में दंपति बतौर सिम्पसन्स परिवार के रूप में पारंपरिक देशी परिधान पहने एक शादीशुदा दंपति जैसे साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. और दूसरे में वे ईसाई विवाह परिधान में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें समारोह की अध्यक्षता होमर सिम्पसन कर रहे हैं. दोनों कलाकृतियों में दंपति के ऊपरी होंठ उभरे हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस उनकी शादी के जश्न को लेकर 'द सिम्पसन्स' के ट्वीस्ट को पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

कौन है The Simpsons:

यह एक अमेर‍िकन एन‍िमेटेड कॉमेडी किरदार है. ज‍िसकी बनावट ही उसकी अलग पहचान है. इसे Matt Groening ने Fox Broadcasting Company के लिए बनाया था.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में निक जोनस के परिवार के साथ हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टा पर Pre-Christmas सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी. उनकी मां मधु चोपड़ा भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा रहीं. दूसरी एक तस्वीर में एक्ट्रेस निक और जो जोनस संग नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement