सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता से सभी लोग भली-भांति परिचित हैं. कुछ खास मौकों पर पीएम मोदी लोगों के मैसेज हो या वीडियो उन्हें री-ट्वीट कर अपना रिएक्शन देना नहीं भूलते. पीएम मोदी का एक ऐसा ही ट्वीट चर्चा में है.
दरअसल, गुल पनाग ने अपने और अपने बेटे का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में गुल पनाग पीएम मोदी की कवर फोटो वाली एक मैगेजीन दिखाते हुए अपने बेटे से पूछती है कि वे कौन हैं. जवाब में उनका बेटा कहता है, "मोदी जी, मोदी जी". बेटे का यह क्यूट वीडियो पोस्ट करते हुए गुल पनाग ने लिखा, "तो अब, निहाल पीएम मोदी को मैगेजींस और अखबारों में पहचान लेता है. सुबह मोदी जी की तस्वीर को पहचानते हुए. मैंने कैमरा के लिए यह सब किसी तरह करना मैनेज कर लिया."
गुल के इस वीडियो को री-ट्विट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "बहुत ही प्यारा, नन्हें निहाल को मेरा आशीर्वाद जरूर देना, हर उस क्षेत्र में जिसमें वो जाना चाहता है उसके लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. आपमें उसे एक अच्छा मेंटर और गाइड जरूर मिलेगा."
मोदी के इस काम की बॉलीवुड सेलेब्स ने की थी तारीफ-
गौरतलब है कि पीएम मोदी राजनीति के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी काफी छाए हुए रहते हैं. पिछले दिनों महाबलीपुरम के समुद्र तट पर सफाई वीडियो को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने उनकी तारीफ की थी. एक्टर अक्षय कुमार, अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय, डायरेक्टर करण जौहर ने उनके काम की सराहना की थी. सभी ने कचरा साफ करते हुए पीएम मोदी का वीडियो भी शेयर किया था.
aajtak.in