Petta Box Office Collection: क्या फिर से चलेगा रजनी का जादू?

रजनीकांत स्टारर फिल्म पेट्टा 10 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. आइए जानते हैं फिल्म का पहले दिन का अनुमानित कलेक्शन.

Advertisement
पेट्टा का पोस्टर पेट्टा का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म पेट्टा  10 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा बज़ नहीं है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने के आसार हैं. उम्र के 68वें पायदान को पार कर रहे रजनीकांत आज भी इंटरनेशनल लेवल पर सक्सेसफुल हैं. उनकी फिल्में दक्षिण भारतीय सिनेमाघरों से अलावा उत्तर भारत और विदेशी सिनेमाघरों में भी अच्छी कमाई करती हैं.

Advertisement

उनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो अनुमान है कि पेट्टा पहले दिन 15 से 20 करोड़ रुपये (यह भारत और अमेरिका के अनुमानित आंकड़े हैं) के आसपास कमाई कर सकती है. रजनीकांत की दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म 2.0 ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म में अक्षय कुमार ने निगेटिव रोल प्ले किया था और रजनीकांत ने रोबोट और वसीगरण नाम के वैज्ञानिक का रोल प्ले किया था.

क्या रहा है पिछली फिल्मों का रिकॉर्डः

जहां शाहरुख और सलमान जैसे सितारे अभी से बॉक्स ऑफिस पर फेल होते जा रहे हैं, वहीं रजनीकांत का जादू उम्र के इस पड़ाव पर भी बरकरार है. रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने दुनिया भर से कुल 750 करोड़ रुपये कमाई की है. बात करें इससे पहले आई रजनीकांत की फिल्म काला के बिजनेस के बारे में तो इस फिल्म ने कुल 160 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

Advertisement

क्या है पेट्टा का अब तक का रिस्पॉन्सः

रजनीकांत की बाकी फिल्मों की तरह ही इस फिल्म की लॉन्चिंग की तैयारी जोरों पर है. तमिल और तेलुगूभाषी राज्यों में सिनेमाघरों के बाहर रजनीकांत के ऊंचे-ऊंचे कटआउट लगने शुरू हो गए हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड बनना शुरू हो गया है. देखना ये होगा कि फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस बिजनेस कितना रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement