पाकिस्तानी शो में श्रीदेवी-इरफान की मौत का उड़ा मजाक, लोग कर रहे बायकॉट करने की मांग

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में कहा- मीडिया इंडस्ट्री आमिर लियाकत को डंप क्यों नहीं कर देती है. एक अन्य यूजर ने लिखा- हमेशा की तरह वह कीड़ा फिर से रेंगता हुआ इंडस्ट्री में आ जाएगा.

Advertisement
श्रीदेवी और इरफान खान श्रीदेवी और इरफान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

एक पाकिस्तानी टीवी शो में दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और श्रीदेवी का मजाक उड़ाना एंकर आमिर लियाकत को भारी को पड़ा है. शो पर बतौर मेहमान पहुंचे एक्टर अदनान सिद्दीकी के सामने ये बात कही गई थी जिसके बाद उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली है. हालांकि बात इसके बाद भी खत्म होती नजर नहीं आ रही है क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं और लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में कहा- मीडिया इंडस्ट्री आमिर लियाकत को डंप क्यों नहीं कर देती है. एक अन्य यूजर ने लिखा- हमेशा की तरह वह कीड़ा फिर से रेंगता हुआ इंडस्ट्री में आ जाएगा. एक दूसरे यूजर ने लिखा, "खूब कहा अदनान सर और जो आमिर लियाकत ने कहा वो बहुत ही शॉकिंग और असंवेदनशील है. हमने दो महान कलाकार खोए हैं और युवा बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है. जिनकी तबीयत नासाज थी उनके और उनके चाहने वालों के प्रति थोड़ा तो सम्मान रखो."

क्या था एंकर का बयान?

यूजर ने आगे लिखा, "मुझे बहुत हैरत हो रही है कि ये शो आगे भी प्रसारित हो रहा है. इसे यहीं रोक दिया जाना चाहिए." अन्य तमाम यूजर्स ने आमिर से इस शो पर दोबारा नहीं जाने की अपील की है और इस शो को बंद करने की बात कही है. बता दें कि शो के दौरान एंकर ने कहा कि अदनान ने रानी मुखर्जी और बिपाशा बासु के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. इस कारण वे दोनों बच गईं. जबकि इरफान संग अ माइटी हार्ट और श्रीदेवी संग मॉम में काम करने के कारण दोनों का निधन हो गया.

Advertisement

क्या बोले अदनान?

अदनान ने ट्वीट किया- 'एंकर आमिर लियाकत साहब ने इस बात (इरफान खान और श्रीदेवी की मौत) को लेकर संवेदनशील मजाक कर दिया था. वे दोनों (इरफान खान और श्रीदेवी) मेरे बहुत करीब थे एक इंसान के तौर पर भी इसल‍िए एंकर का मजाक कई मायनों में गलत था. गुजर चुकी इन दो हस्त‍ियों के बारे में इस तरह का घट‍िया मजाक करना घृणा से भरा काम है. उनका (एंकर का) ऐसा करना स‍िर्फ उनकी ही गलत छव‍ि ही नहीं दिखाता बल्क‍ि मेरी और हमारे देश की भी खराब इमेज को रोशनी देता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement