अब बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट ने ट्विटर पर अपनी नए गाने हारेया के 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाने की खबर शेयर की तो उन्होंने ये नहीं सोचा था कि उन्हें चोरी के इल्जाम सहने पड़ जाएंगे. पाकिस्तान के सिंगर फरहान सईद ने सबका ध्यान ये बताकर खींचा कि सलीम का नया गाना हारेया, उनके गाने रोइयां की हूबहू कॉपी है. इसी के साथ फरहान ने सलीम पर कॉपी राइट्स के बिना उनके काम को चुराने का आरोप लगाया.
फरहान ने ट्वीट कर सलीम पर इल्जाम लगाते हुए कहा, "किसी ने मुझे सलीम मर्चेंट का गाना हारेया भेजा, जो मेरे गाने रोइयां की हूबहू कॉपी है. मुझे समझ नहीं आता कि कैसे कोई दूसरे के काम को चुराकर खुद को आर्टिस्ट कह सकता है. करना ही है तो पूछ के करो और अगर पूछना नहीं है तो कम से कम अच्छा तो करो!'
इसपर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने जवाब देते हुए लिखा, 'फरहान मैंने अभी आपका गाना सुना. ये महज इत्तेफाक है कि हारेया गाने का कोरस आपके गाने से मिलता है. सही बताऊं तो मैंने कभी आपका गाना सुना भी नहीं था. ऐसे बहुत सी बार होता है कि गानों के नोट्स मिल जाते हैं. सुलैमान और मैंने कभी भी किसी के काम को नहीं चुराया है.'
लेकिन फरहान, सलीम को यूं ही नहीं जाने देने वाले थे. उन्होंने दोबारा ट्वीट किया और लिखा, 'अगर आप कहते हैं तो मान लेता हूं! एक और इत्तेफाक ये भी है कि हमारा गीतकार एक ही है! खैर गुड लक.'
इसपर सलीम ने जवाब दिया, 'आप उस ही से बात क्यों नहीं कर लेते! अगर मुझे किसी का काम कॉपी करना होता तो मैं अपने करियर में बहुत पहले ऐसा कर चुका होता. काश मैंने आपका गाना पहले सुन लिया होता तो मैं अपने गाने की कम्पोजीशन में बदलाव करता ताकि वो आपके गाने जैसा सुनाई न दे. मैं उम्मीद करता हूं कि आप समझेंगे.'
बता दें कि फरहान सईद का गाना रोइयां साल 2014 में रिलीज हुआ था. इसे फरहान और जयदेव ने मिलकर कंपोज किया था. इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे थे. वहीं सलीम मर्चेंट का हारेया सितम्बर 2019 में रिलीज हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिरिक्स भी कुमार ने ही लिखे हैं.
जहां सलीम ने अपने ऊपर लगे इल्जाम को महज इत्तेफाक बताया है वहीं फैंस ने भी इसपर रिएक्शन दिया है. कुछ का कहना है कि दोनों गाने एक जैसे हैं तो कुछ ने सलीम को बेकसूर बताया है.
आप भी सुनिए ये दोनों गाने और खुद सोचिए कि कौन सही है -
aajtak.in