ऑस्कर जीतकर पैरासाइट ने मचाई थी धूम, अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें

डायरेक्टर बोंग जून-हो के निर्देशन में बनी फिल्म पैरासाइट एक साउथ कोरियाई फिल्म है. ये विदेशी भाषा की पहली फिल्म है जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स 'ऑस्कर' को अलग-अलग कैटेगरी में जीता था.

Advertisement
पैरासाइट पैरासाइट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट ट्रॉफी जितने के बाद से काफी चर्ची में थी. क्रिटिक और ऑडियंस ने फिल्म को शानदार फीडबैक दिया था. लोगों में इसे देखने की एक्साइटमेंट भी थी लेकिन भारत में ये कुछ ही चुनिंदा थिएटर्स में रिलीज की गई. इसके चलते कई लोगों की ये ख्वाहिश अधूरी रह गई. पर अब पैरासाइट देखने वालों की ये तमन्ना पूरी हो गई है.

Advertisement

दरअसल पैरासाइट को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है. यह 27 मार्च को रिलीज हुई है. जिनके पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन है वे इसे देख सकते हैं. वैसे भी लॉकडाउन के चलते लोग घर में रहकर नेटफ्लिक्स और बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मूवीज और वेब सीरीज देख रहे हैं. ये इंग्लिश और हिंदी सब-टाइटल्स के साथ अवेलबल है.

बात करें फिल्म के बारे में तो डायरेक्टर बोंग जून-हो के निर्देशन में बनी फिल्म पैरासाइट एक साउथ कोरियाई फिल्म है. ये विदेशी भाषा की पहली फिल्म है जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स 'ऑस्कर' को अलग-अलग कैटेगरी में जीता था. इसमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म शामिल है.

जब फैला कोरोना उस वक्त ऑस्ट्रेलिया में थीं ये सिंगर, सुनाया डरावना अनुभव

रितेश देशमुख ने शेयर किया फनी वीडियो, कोरोना से कहा- इतना 'कोरोना' मुझे प्यार

Advertisement

बजट से कई गुना ज्यादा है फिल्म की कमाई

ये फिल्म कांन्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रतिष्ठित अवार्ड 'पाम डी ओर', गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म, बाफ्टा में बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड भी जीत चुकी है. पैरासाइट 11 डॉलर मिलियन के बजट में बनी थी. रिलीज होने के बाद फिल्म को दुनिया भर में इतना पसंद किया गया कि अब तक इसने कुल 266.9 डॉलर मिलियन की कमाई कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement