केविन स्पैसी के बाद अब एक और हॉलीवुड एक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसान 80 वर्षीय मॉर्गन फ्रीमैन पर 8 महिलाओं ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए.
सीएनएन ने उन 16 महिलाओं से बात की, जिन्होंने मॉर्गन फ्रीमैन के साथ काम किया है. इनमें से 8 महिलाओं ने ये आरोप लगाए कि मॉर्गन ने काम के दौरान उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनके शरीर व कपड़ों को लेकर भद्दे कमेंट किए. बता दें कि मॉर्गन फिल्म शॉशांक रेडम्पशन, बैटमैन ट्राइलॉजी और इन्विक्टस आदि फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
इस ऑस्कर विजेता ने टीनेजर ब्वॉय से की थी संबंध बनाने की कोशिश
एक पीड़िता ने आरोप लगाया, फ्रीमैन मेरी स्कर्ट उठाते थे और पूछते थे कि क्या मैंने अंडरवियर पहना है. प्रोडक्शन में काम करने वाली चार महिलाओं ने आरोप लगाया कि मॉर्गन पिछले 10 साल से लगातार ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जिससे महिलाएं असहज हो जाती हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रीमैन महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स घूरते थे. वे इंटर्न से मसाज भी कराते थे.
मॉर्गन फ्रीमेन की नातिन की मिली लाश
फ्रीमैन पर उनकी दिवंगत पोती इडेना के यौन शोषण के आरोप लगे हैं. इडेना की 2015 में हत्या कर दी गई थी. ट्रायल के दौरान वकील ने बताया कि इडाना ने अपने बॉयफ्रेंड लैमर डेवनपोर्ट को मैसेज कर मॉर्गन के गलत इरादों के बारे में बताया था. इडाना के बॉयफ्रेंड पर उसकी हत्या का आरोप है.
महेन्द्र गुप्ता