ओम के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची उनकी दूसरी पत्नी नंद‍िता

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ओम पुरी की आज 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उनकी दूसरी पत्नी नंदि‍ता भी उनके अंतिम दर्शन करने पहुंची...

Advertisement
ओम पुरी और उनकी वाइफ नंदिता ओम पुरी और उनकी वाइफ नंदिता

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ओम पुरी की आज 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उनकी दूसरी पत्नी नंदि‍ता भी उनके अंतिम दर्शन करने पहुंची.

मौत से एक दिन पहले क्या किया था ओम पुरी ने, बताया एक दोस्त ने

नंदिता ओम पुरी की दूसरी पत्नी थीं और उनकी मैरिड लाइफ अच्छी नहीं चल रही थी. कुछ दिन पहले ही नंदिता ने ओम के खिलाफ घरेलू अत्याचार का केस भी फाइल किया था. ये सब तब शुरू हुआ था ज‍ब नंदिता ने अपने पति ओम पुरी की लाइफ पर एक किताब लिखी थी. ओम की जिंदगी से जुड़े कई राज इस किताब ने खोल दिए थे. तभी से दोनों के रिश्ते के बीच तनाव शुरू हो गया था. इसके बाद आपसी सहमती से दोनों ने अपनी 26 साल की शादी को खत्म कर दिया.

Advertisement

तो क्या ओम पुरी जानते थे अपनी मौत के बारे में! 

ओम पुरी अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. और अभिनय के हर फन के माहिर माने जाते रहे हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. ओम पुरी पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं जो भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में चौथा पुरस्कार है. उनकी अकस्मात मृत्यु से फिल्म जगत ही नहीं, पूरा देश सदमे में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement