करीना कपूर नहीं इस एक्टर को करण जौहर ने सबसे पहले सुनाई थी तख्त की कहानी

निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्म तख्त पीरियड ड्रामा है. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म की स्क्रिप्‍ट सबसे पहले किसने सुनी थी. 

Advertisement
तख्त का पोस्टर तख्त का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

निर्माता निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्म 'तख्त' मल्टी स्टारर फिल्म है. इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इसी बीच फिल्ममेकर ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म की स्क्रिप्‍ट सबसे पहले किसने सुनी थी. उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट सबसे पहले रणवीर सिंह ने सुनी थी.

Advertisement

करण ने बताया,"ये मेरे सबसे महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट्स में से एक है. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं. जब मैंने फिल्म को बनाने के बारे में सोचा था तभी मैंने ये तय कर लिया ता कि रणवीर सिंह इसमें भूमिका निभाएंगे. इसलिए मैंने सबसे पहले रणवीर सिहं को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई. मेरे परिवार में भी किसी को इसके बारे में पता नहीं था." रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर इस फिल्‍म में शाहजहां के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह की भूमिका निभाएंगे.

बता दें कि अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की स्क्रिप्ट करण की बेस्टी करीना कपूर खान या फिर आलिया भट्ट ने सुनी होगी. लेकिन अब करण ने ये साफ कर दिया.  

इससे पहले करण ने फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए कहा था, 'फिल्म इतिहास की कहानी पर ही आधारित है. फिल्म इतिहास की गरिमा को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. यह पूरी तरह इतिहास में मौजूद है और इसलिए इसे उस तरीके से बताना महत्वपूर्ण है, जिस तरीके से यह घटी है. इसकी कहानी मुगल साम्राज्य पर आधारित है, जिसे लोग जानते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement