नीना गुप्ता के साथ नजर आए इस शख्स ने निभाया है दीपिका के पिता का रोल, जानें हैं कौन

नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर 1985 की फिल्म त्रिकाल के को-स्टार के साथ तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर 1985 की है. तस्वीर में उनके साथ नितिन भगत हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, थ्रोबैक... त्रिकाल में मैं और निखिल. निखिल अब तुम कहां हो. अब तुम कैसे दिखते हो?

Advertisement
नीना गुप्ता और निखिल भगत नीना गुप्ता और निखिल भगत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

बॉलीवुड में बहुत सारे एक्टर रातों-रात स्टार बन गए. कई लोगों ने अचानक मिली कामयाबी को बरकरार रखा तो कई लोग उसे नहीं संभाल पाए. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी एक ऐसे एक्टर की तस्वीर अपने साथ शेयर की है जो रातों-रात स्टार बन गए थे, लेकिन उसके बाद शायद ही कभी मुख्य किरदार में नजर आया हो.

नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर 1985 की फिल्म त्रिकाल के को-स्टार के साथ तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर 1985 की है. तस्वीर में उनके साथ नितिन भगत हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, थ्रोबैक... त्रिकाल में मैं और निखिल. निखिल अब तुम कहां हो. अब तुम कैसे दिखते हो?

Advertisement

खैर, नीना गुप्ता के इस सवाल का जवाब देना कोई मुश्किल नहीं है. निखिल भग बीच-बीच में कई बार स्क्रीन पर दिखे हैं और नीना गुप्ता के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट करके भी उन्हें निखिल के बारे में जानकारी दे दी है. बता दें निखिल भगत ने 2015 में इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में दीपिका पादुकोण के पिता का रोल किया था. निखिल भगत ने 1984 में फिल्म हिप हिप हुर्रे से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

निखिल भगत ने श्याम बंगाल की फिल्म त्रिकाल में रुइज परीरा का रोल निभाया था. नीना गुप्ता के अलावा इस फिल्म में उस समय के कई शानदार कलाकारों ने काम किया था. फिल्म में काम करने वालों में लीला नायडू, नसीरुद्दीन शाह, सोनी राजदान, दलीप ताहिल, अनीता कंवर, के के रैना, इला अरुण जैसे कलाकारों के नाम शामिल है. इस फिल्म में नीना गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा गया था. बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे.

Advertisement

नीना गुप्ता पिछली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म बधाई हो में नजर आई थीं. इस फिल्म में लीड रोल में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा थीं. इसके अलावा नीना गुप्ता अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा और रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी में काम कर रही हैं. सूर्यवंशी 2020 में रिलीज होगी. इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. नीना गुप्ता शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement