लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां लोग कामकाज छोड़कर अपने परिवारों के ज्यादा करीब आ गए हैं वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार की ईंटें कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नवाज को न सिर्फ तलाक का कानूनी नोटिस भेजा है बल्कि उनसे गुजारे भत्ते की भी मांग की है. ऐसे में नवाजुद्दीन जाहिर है कि भावनात्मक तौर पर असंतुलित और टूटा हुआ महसूस कर रहे होंगे.
इसी बीच अपनी आवाज को सोशल मीडिया पर बुलंद करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एंट्री कर ली है. आलिया का ये अकाउंट हालांकि अभी वैरिफाइड नहीं है लेकिन उन्होंने अभी से अपने दिल की बात इस ग्लोबल पोर्टल पर रखनी शुरू कर दी है. आलिया ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "मैं आलिया सिद्दीकी हूं. मुझे मजबूर किया गया है कि मैं ट्विटर पर आकर सच को जाहिर करूं. ताकि किसी तरह का कोई मिसकम्युनिकेशन नहीं हो."
फिट रहने के लिए प्रीति जिंटा ने लगाया जुगाड़, ऐसे की एक्सरसाइज
जल्दी शुरू हो सकती है शोज की शूटिंग, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत
सच खरीद नहीं सकते
अपने अगले ट्वीट में आलिया ने लिखा, "मैं अब खड़ी होना और अपने लिए बोलना सीख रही हूं. मजबूत बन रही हूं अपने बच्चों के लिए. मैंने आज तक कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए मुझे किसी भी चीज की फिक्र नहीं है. हालांकि मैं इस चीज की निंदा करती हूं कि कोई मेरी इज्जत को तार-तार करे ताकि किसी और के चरित्र को बचाया जा सके. पैसा सच को खरीद नहीं सकता है."
aajtak.in