कैंसर की तीसरी स्टेज से जंग लड़ रहीं नफीसा अली, शेयर की पोस्ट

ख्यात अभ‍िनेत्री नफीसा अली के बारे में खबर है कि वे कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं.

Advertisement
नफीसा अली नफीसा अली

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नफीसा अली को तीसरी स्टेज का कैंसर डायगनॉज हुआ है. शन‍िवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी जानकारी दी है. हालांकि, यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है.

नफीसा ने सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है- हाल ही में अपनी अजीज दोस्त सोनिया गांधी से मिली, जिन्होंने स्टेज 3 कैंसर से उबरने के लिए मेरे लिए दुआएं कीं.

Advertisement

बता दें कि कभी मशहूर मॉडल रहीं नफीसा ने 'मेजर साब', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'साहेबी बीवी और गैंगस्टर 3' और 'यमला पगला दीवाना' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है. नफीसा ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर पोलो प्लेयर कर्नल आरएस सोढी से शादी की थी. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है.  

इन‍ द‍िनों बॉलीवुड के कई बड़े स‍ितारे इरफान खान, सोनाली बेंद्रे भी कैंसर की जंग लड़ रहे हैं. इरफान जहां लंदन में तो सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement