नच बलिए: व्हीलचेयर में परफॉर्म करेंगी नित्यामी शिर्के, शांतनु माहेश्वरी ने साझा की फोटो

डांस रियलिटी शो नच बलिए का आगाज हो चुका है. खबरें आई थी कि शांतनु माहेश्वरी की डांस पार्टनर नित्यामी शिर्के घायल हो गई हैं और वह सेकेंड एपिसोड में नजर आएंगी लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वह व्हीलचेयर पर डांस परफॉर्म करेंगी.

Advertisement
शांतनु माहेश्वरी और नित्यामी शिर्के शांतनु माहेश्वरी और नित्यामी शिर्के

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

डांस रियलिटी शो नच बलिए के 9वें सीजन का आगाज हो चुका है. शो के शुरू होते ही कई कंटेस्टेंट के बीच तकरार की खबरें सामने आ चुकी हैं. ऐसी भी खबरें आई थीं कि शांतनु माहेश्वरी की डांस पार्टनर नित्यामी शिर्के घायल हो गई हैं और अब दोनों सेकेंड एपिसोड में नजर नहीं आएंगे, लेकिन नित्यामी ने घायल अवस्था में ही परफॉर्म करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वह व्हीलचेयर पर डांस ही परफॉर्म करेंगी. इसके लिए शांतनु और नित्यामी प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. शांतनु ने नित्यामी के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. नित्यामी व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में शांतनु ने लिखा, ''यह पहली बार है जब मैंने अपनी वास्तविक जीवन स्थिति को मंच पर समाहित कर लिया है. मेरे लिए यह फीलिंग कच्ची और अलग थी लेकिन मैं कुछ करना चाहता था. सकारात्मकता और ताकत दिखाने के लिए नित्यामी शिर्के को ट्रिब्यूट. थैंक्स.''

बता दें कि पिछले एक्ट में शांतनु और नित्यामी ने अपनी परफॉर्मेंस से जजों का दिल जीत लिया था. रवीना टंडन और अहमद खान शो को जज कर रहे हैं. शांतनु एक ट्रेंड डांसर हैं वहीं, नित्यामी भी ज्यादा स्कोर पाने का प्रयास करती नजर आई थीं. ऐसा बताया जा रहा है कि पॉइंट्स को मिस न करते हुए नित्यामी ने इस स्थिति में ही एक्ट करने का फैसला लिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि नच बलिए का 9वां सीजन एक्स कपल्स की लड़ाइयों की वजह से चर्चा में बना हुआ है. मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की बैक स्टेज और ऑन स्टेज फाइट प्रीमियर के दिन से ही देखने को मिली थी. इसके अलावा दूसरे एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के बीच भी तकरार की खबरें सामने आई चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement