डांस रियलिटी शो नच बलिए के 9वें सीजन का आगाज हो चुका है. शो के शुरू होते ही कई कंटेस्टेंट के बीच तकरार की खबरें सामने आ चुकी हैं. ऐसी भी खबरें आई थीं कि शांतनु माहेश्वरी की डांस पार्टनर नित्यामी शिर्के घायल हो गई हैं और अब दोनों सेकेंड एपिसोड में नजर नहीं आएंगे, लेकिन नित्यामी ने घायल अवस्था में ही परफॉर्म करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वह व्हीलचेयर पर डांस ही परफॉर्म करेंगी. इसके लिए शांतनु और नित्यामी प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. शांतनु ने नित्यामी के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. नित्यामी व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में शांतनु ने लिखा, ''यह पहली बार है जब मैंने अपनी वास्तविक जीवन स्थिति को मंच पर समाहित कर लिया है. मेरे लिए यह फीलिंग कच्ची और अलग थी लेकिन मैं कुछ करना चाहता था. सकारात्मकता और ताकत दिखाने के लिए नित्यामी शिर्के को ट्रिब्यूट. थैंक्स.''
बता दें कि पिछले एक्ट में शांतनु और नित्यामी ने अपनी परफॉर्मेंस से जजों का दिल जीत लिया था. रवीना टंडन और अहमद खान शो को जज कर रहे हैं. शांतनु एक ट्रेंड डांसर हैं वहीं, नित्यामी भी ज्यादा स्कोर पाने का प्रयास करती नजर आई थीं. ऐसा बताया जा रहा है कि पॉइंट्स को मिस न करते हुए नित्यामी ने इस स्थिति में ही एक्ट करने का फैसला लिया है.
गौरतलब है कि नच बलिए का 9वां सीजन एक्स कपल्स की लड़ाइयों की वजह से चर्चा में बना हुआ है. मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की बैक स्टेज और ऑन स्टेज फाइट प्रीमियर के दिन से ही देखने को मिली थी. इसके अलावा दूसरे एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के बीच भी तकरार की खबरें सामने आई चुकी हैं.
aajtak.in